संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने दिनांक 25 सितंबर 2021 के रोजगार समाचार पत्र में असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर (JTO), प्रिंसिपल सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, असिस्टेंट सर्वे ऑफिसर, स्टोर्स ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड- II सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। ओडिशा पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर 4 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक आयोजित किए जाने की संभावना है। इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य सरकार के गृह विभाग के तहत कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर ओडिशा पुलिस सिग्नल सेवा में कॉन्स्टेबल के 244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 3261 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति केंद्र सरकार के 271 विभागों में की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर BPSC 67th Exam 2021 की नोटिफिकेशन जारी की है। उम्मीदवार 30 सितंबर, 2021 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 5 नवंबर, 2021 को समाप्त होगी।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 313 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सिविल के 18 पद, इलेक्ट्रिकल के 39 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 5 पद, मैकेनिकल के 31 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन के 32 पद, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के 7 पद, जियोलॉजिस्ट के 19 पद, केमिस्ट के 15 पद और प्रोग्रामिंग ऑफिसर के 5 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ग्रेजुएट ट्रेनी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं की तिथियां नियत समय पर जारी की जाएंगी।
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु विभिन्न पदों और उम्मीदवारों के लिए उनकी श्रेणी के अनुसार भिन्न होती है। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 24 सितंबर को BPSC 67th Exam 2021 की अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 30 सितंबर, 2021 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 5 नवंबर, 2021 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।