संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने दिनांक 25 सितंबर 2021 के रोजगार समाचार पत्र में असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर (JTO), प्रिंसिपल सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, असिस्टेंट सर्वे ऑफिसर, स्टोर्स ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड- II सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। ओडिशा पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर 4 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक आयोजित किए जाने की संभावना है। इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य सरकार के गृह विभाग के तहत कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर ओडिशा पुलिस सिग्नल सेवा में कॉन्स्टेबल के 244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 3261 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति केंद्र सरकार के 271 विभागों में की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर BPSC 67th Exam 2021 की नोटिफिकेशन जारी की है। उम्मीदवार 30 सितंबर, 2021 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 5 नवंबर, 2021 को समाप्त होगी।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
APSC भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन कैसे करें:
आवेदकों को APSC की भर्ती वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है.
1. जिन आवेदकों ने अभी तक एपीएससी के ऑनलाइन भर्ती पोर्टल में पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें सबसे पहले एपीएससी की भर्ती वेबसाइट https://apscrecruitment.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
2. 'यहां रजिस्टर करें' पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें.
3. खाता बनाने के बाद, आवेदकों को क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा.
4. लॉगिन करने के बाद, आवेदकों को पर्सनल जानकारी जैसे वन टाइम पंजीकरण विवरण प्रदान करने की आवश्यकता है,
5. शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव, फोटो और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान कर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता:
न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस होनी चाहिए और असम मेडिकल काउंसिल, 1960 के तहत पंजीकरण होना चाहिए।
APSC Recruitment 2021-आयु सीमा:
उम्मीदवारों की आयु 01/01/2021 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट दी गई है।
विज्ञापन संख्या-06/2021
दिनांक : 20 सितंबर, 2021
APSC Recruitment 2021-महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 24 सितंबर 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2021
APSC Recruitment 2021- रिक्ति विवरण:
बीमा चिकित्सा अधिकारी (आईएमओ) -15 पद
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने श्रम कल्याण विभाग के तहत बीमा चिकित्सा अधिकारी (IMO) के 15 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एपीएससी भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर 2021 से शुरू होगा।
उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ डीआईजी मेडिकल, सीएच, एसएसबी, गोरखपुर/बथनाहा/तेजपुर के पते पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इंटरव्यू 21 से 26 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
स्पेशलिस्ट: उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की पहली या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग 2 में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए. संबंधित विशेषता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा.
GDMOs: उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की पहली या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग 2 में शामिल एक मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए.
एसएसबी भर्ती 2021 आयु सीमा -70 वर्ष तक
स्पेशलिस्ट (गोरखपुर) – 1 पद
जीडीएमओ – 15 पद
स्पेशलिस्ट (बथनाहा) – 4 पद
जीडीएमओ -14 पद
स्पेशलिस्ट (तेजपुर) – 2 पद
जीडीएमओ – 17 पद
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 21 से 26 अक्टूबर 2021
स्पेशलिस्ट (गोरखपुर) – 21 से 22 अक्टूबर 2021
जीडीएमओ – 25 से 26 अक्टूबर 2021
स्पेशलिस्ट (बथनाहा) – 21 से 22 अक्टूबर 2021
जीडीएमओ – 25 से 26 अक्टूबर 2021
स्पेशलिस्ट (तेजपुर) – 21 से 22 अक्टूबर 2021
जीडीएमओ – 25 से 26 अक्टूबर 2021
सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने पूरे देश में विभिन्न स्थानों / संरचनाओं के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर 21 अक्टूबर 2021 से वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
उम्मीदवारों को जेकेएसएसबी के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल-https://ssbjk.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है, आवेदन का कोई अन्य माध्यम / तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: 350 रुपए
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, ड्राइव के पद के लिए, उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होने के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान / भारतीय विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में 03 साल का डिप्लोमा, सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री.
आयु सीमा:
ओएम के लिए: 40 वर्ष
एससी / एसटी / आरबीए / एएलसी / आईबी / ईडब्ल्यूएस / पीएसपी / सामाजिक जाति के लिए: 43 वर्ष
शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए: 42 वर्ष
भूतपूर्व सैनिकों के लिए: 48 वर्ष
सरकारी सेवा/संविदात्मक रोजगार के लिए: 40 वर्ष
कुल पद – 432
जल शक्ति विभाग – 163
बागवानी विभाग – 198
कृषि उत्पादन एवं किसान कल्याण विभाग – 101
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. जो लोग इस संगठन के लिए काम करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन 09 नवंबर 2021 से पहले jkssb.nic.in पर जमा कर सकते हैं।
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) जूनियर इंजीनियर (JE), बागवानी तकनीशियन ग्रेड- IV, जूनियर असिस्टेंट, सेरीकल्चर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, सीड एग्जामिनर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जल शक्ति विभाग, बागवानी विभाग और कृषि उत्पादन एवं किसान कल्याण विभाग के तहत 400 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.allahbadhighcourt.in या recruitment.nta.nic.in पर 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, राज्य के एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (इंग्लिश) के 60 पद और एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (हिंदी) के 8 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 8 के तहत 47600 रुपए से 151100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.allahbadhighcourt.in या recruitment.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू की जा चुकी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC Selection Post Phase IX Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। हालांकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एटीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज से कुल 200 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं या ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से एमटीएस, ड्राइवर, साइंटिफिक असिस्टेंट, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, कंजर्वेशन असिस्टेंट टेक्निकल और जूनियर कंप्यूटर सहित कुल 3261 पदों पर भर्ती की जाएगी।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 3261 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से 14 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के 5 पद, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर के 2 पद, जूनियर टेक्निकल ऑफीसर के 9 पद, प्रिंसिपल सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर के 1 पद, असिस्टेंट इंजीनियर ग्रेड I के 7 पद, असिस्टेंट सर्वे ऑफिसर के 4 पद, स्टोर ऑफिसर के 1 पद और असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड II के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-7 के तहत सैलरी दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 14 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) में ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE 2020 में प्राप्त अंकों, शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की बैचलर्स / मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।