महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और सीनियर टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार 96 पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया mahametro.org पर शुरू कर दी गई है। इंडिया पोस्ट (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इंडिया पोस्ट से भर्ती अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 4,845 से अधिक है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने आईटी, फाइनेंस, कमर्शियल, पर्सनल मैनेजमेंट सहित विभिन्न विभागों में डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 28 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, गुवाहाटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, असिस्टेंट प्रोफेसर, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, ट्यूटर, अकाउंटेंट आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10 + 2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 10वीं कक्षा के बाद तकनीकी शिक्षा में दो या तीन वर्षीय डिप्लोमा प्रमाणपत्र इंटरमीडिएट (10+2) के समकक्ष नहीं माना जाएगा। कंप्यूटर पर न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ अंग्रेजी टाइपिंग। या कंप्यूटर पर न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान 38 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2021 तक है।
पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। सीबीटी का पहला चरण ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा। इसमें भूगोल, इतिहास, करंट अफेयर्स आदि के प्रश्न होंगे। एक और सीबीटी होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स का फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी होगी। अंतिम मेरिट सूची जारी होने से पहले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक मेडिकल परीक्षा से भी गुजरना होगा।
कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ ST/ BC वर्ग के कैंडिडेट्स को 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। EWS और Ex-Servicemen उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन (न्यूनतम 3 वर्ष) / पोस्ट ग्रेजुएट (न्यूनतम 2 वर्ष) होना चाहिए। कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 5 फिट 4 इंच और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 5 फिट होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2021 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार का वेतनमान 19,900 रुपये होगा। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
पंजाब पुलिस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में कांस्टेबल पदों के लिए आमंत्रित किये हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 2340 है। इन पदों पर उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in के माध्यम से 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कृषि, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर विज्ञान आदि से ग्रेजुएट होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफेकेशन देखें। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को लेवल 8 के तहत 47,600 रुपए से लेकर 1,51,100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 176 रुपए है। SC/ST कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 86 रुपए है।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21 से 42 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणान 1 जुलाई 2021 से की जाएगी। वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 40 है। कुल पदों मे से 19 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए , 6 पद अनुसूचित जाती के कैंडिडेट्स के लिए, 1 पद अनुसूचित जनजाती के उम्मीदवारों के लिए, 2 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए और 5 पद आर्थिक रू से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बढ़ा दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UKPSC Recruitment 2021 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - ukpsc.gov.in पर 8 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
पंजाब में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, पंजाब सरकार ने प्री प्राइमरी टीचर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 11 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज 30 सितंबर तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक करें।
टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री होनी चाहिए। जबकि, टैक्स असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए डिग्री के अलावा प्रति घंटे 8000 की डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, टैक्स असिस्टेंट पद के लिए वेतन लेवल-4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए वेतन लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 12 पद, टैक्स असिस्टेंट के 13 पद और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 3 पद शामिल हैं।
प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर, आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश (पूर्व) रीजन में स्पोर्ट्स कोटा के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), आयकर विभाग इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 30 सितंबर तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन की कॉपी और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ The Assistant Administrative Officer, Recruitment Cell, All India Institute of Medical Sciences, Bhubaneswar, Sijua, Dumuduma, Bhubaneswar -751019 पर विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर भेज सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों के पास काम का भी अनुभव होना चाहिए। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 112 फैकल्टी पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, प्रोफेसर के 36 पद, एडिशनल प्रोसेसर के 3 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 8 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 65 पद शामिल हैं।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भुवनेश्वर ने ग्रुप ए के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
सभी राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पंजाब राज्य के केवल पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। केवल पंजाब राज्य के भूतपूर्व सैनिक, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, एलडीईएसएम पंजाब के उम्मीदवारों को 500 आवेदन शुल्क देना होग। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 आवेदन शुल्क देना होगा। आयु सीमा और आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-01-2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में कला, विज्ञान, वाणिज्य या इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के पास 45 प्रतिशत अंको के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस को देखें।
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया 119 पदों को भरने के लिए की जा रही है। प्रिंसिपल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने स्कूल शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल (ग्रुप-ए) के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर एक अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 119 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर, 2021 को या उससे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 है।