यहां हम आपको विभिन्न सरकारी विभागों में निकली नौकरी के बारे में बताएंगे। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने विज्ञापन संख्या 03/2021 के अंतर्गत GATE 2021 के माध्यम से E1 लेवल पर इंजीनियरिंग और जियोसाइंस विषयों में ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 1 नवंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल ऑफिसर सिलेक्शन बोर्ड (CAPFs) की आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स), गृह मंत्रालय, भारत सरकार में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड-इन-कमांड), स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट), मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन (सहायक) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
दिल्ली पुलिस ने लीगल कंसलटेंट पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Delhi Police Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर 14 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आयकर विभाग ने दिल्ली रीजन में स्पोर्ट्स कोटा के तहत टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Income Tax Department Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 15 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
UPSC: पहले प्रयास में IPS और दूसरे प्रयास में ही बनें IAS, योगेश पाटिल ने ऐसे पाई कामयाबी
भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 51 कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैंं। सभी अविवाहित उम्मीदवार Indian Army NCC 51 Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 3 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 88 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें, ट्रेनी इंजीनियर -I के 55 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के 33 पद शामिल हैं। ट्रेनी इंजीनियर को पहले शुरुआती एक साल के लिए रखा जाएगा, जिसे आवश्यकता और प्रदर्शन के आधार पर तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, प्रोजेक्ट इंजीनियर को पहले शुरुआती दो साल के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसे अधिकतम चार साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 27 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
