ऑफिस ऑफ द चीफ पोस्टमास्टर जनरल, तेलंगाना सर्कल, हैदराबाद ने स्पोर्ट कोटा के तहत एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ), एलडीसी (लोअर डिवीजन सर्कल), पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2021 है। पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। पोस्टमैन / मेल गार्ड के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इंजीनियरिंग कैडर के पदों को भरने के लिए केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारियों में कार्यरत उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर, 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने प्लानिंग डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए 3 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अक्टूबर 2021 है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविल कॉन्स्टेबल के 387 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने सिविल कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 6 सितंबर 2021 तक कर्नाटक स्टेट पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट rec21.ksp-online.in पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline के माध्यम से 22 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के साथ कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4264 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के 1,988 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 299 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 1093 पद, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के 53 पद, एससी कैटेगरी के 797 पद और एसटी कैटेगरी के 34 पद शामिल हैं।
इंडिया पोस्ट, उत्तर प्रदेश ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in के माध्यम से 22 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की आयु 18 साल से 37 साल के बीच में होनी चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ डायरेक्टरेट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पंजाब, परिवार कल्याण भवन, सेक्टर 34 A, चंडीगढ़ में आयोजित इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 53,100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही पंजाब मेडिकल काउंसिल या किसी अन्य मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 535 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, एनेस्थीसिया के 107 पद, मेडिसिन के 93 पद, रेडियोलॉजी के 25 पद, पीडियाट्रिक्स के 106 पद, चेस्ट और टीबी के 5 पद, गाइनेकोलॉजिस्ट के 94 पद, फॉरेंसिक मेडिसिन के 19 पद, जनरल सर्जरी के 66 पद और ईएनटी के 20 पद शामिल हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.health.punjab.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें की भर्ती के लिए इंटरव्यू 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वेब पोर्टल http://www.apprenticeship.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उन्हें एनपीसीआईएल की एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन संख्या E08160800303 के माध्यम से आवेदन करना है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवार ने एक साल का ITI कोर्स किया है तो उन्हें 7700 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि, दो साल ITI कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को 8855 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें फिटर के 30 पद, टर्नर के 4 पद, मशीनिस्ट के 4 पद, इलेक्ट्रीशियन के 30 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 30 पद, वेल्डर के 4 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 5 पद शामिल हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से 13 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट ट्रेनी – 08
मैनेजर – 03
एसजी माइन फोरमैन / ट्रेनी एसजी माइन फोरमैन – 09
माइन फोरमैन – 04
लेक्ट्रिकल सुपरवाइजर / ट्रेनी इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर – 08
माइन मेट – 13
ब्लास्टर- 12
MOIL लिमिटेड ने ग्रेजुएट ट्रेनी, मैनेजर, सेलेक्ट ग्रेड माइन फोरमैन / ट्रेनी सेलेक्ट ग्रेड माइन फोरमैन, माइन फोरमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर / ट्रेनी इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, माइन मेट और ब्लास्टर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार मॉयल लिमिटेड भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट moil.nic.in पर 15 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
