राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सांख्यिकी अधिकारी के 43 पद के लिए नोटिफिकेश जारी किया है। उम्मीदवार 02 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आरपीएससी एसओ भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 सितंबर 2021 से किया जा सकता है। इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) ने रिसर्च एसोसिएट (RA) और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार DRDO‌ की अधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in‌ के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2021 है। बता दें कि INMAS डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) का एक प्रमुख संस्थान है।

RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE

UPSC: इंजीनियरिंग से की शुरुआत, फिर BSF में की नौकरी, आखिरकार हरप्रीत पांचवें प्रयास में बनें IAS अधिकारी

उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में विभिन्न जिलों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के पदों (Anganwadi Recruitment 2021) पर आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BKSEPV की आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर इन अप्लाई कर सकते हैं। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विशाखापट्टनम और दिल्ली में अस्पतालों, डिस्पेंसरी, ऑफिस आदि के लिए E2 ग्रेड में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए मेडिकल प्रोफेशनल्स से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।

Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE

Live Updates
22:01 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती 2021

भारतीय नौसेना, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि ब्लेयर ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 1 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

21:32 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: India Post भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

भारतीय डाक, हरियाणा सर्कल में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन चीफ पोस्टमास्टर जनरल, 107 मॉल रोड, हरियाणा सर्कल, अंबाला कैंट – 133001 पर निर्धारित फॉर्मेट में 29 सितंबर तक भेज सकते हैं।

21:01 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: India Post भर्ती के लिए योग्यता

पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड और एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10 वीं पास होना चाहिए और उनकी आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

20:31 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: India Post भर्ती में चयनित उम्मीदवार को मिलेगी इतनी सैलरी

पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपए से 81,100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन / मेल गार्ड पद के लिए उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए, एलडीसी पद के लिए 19900 रुपए से 63200 रुपए और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

20:04 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: India Post भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 75 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट के 28 पद, पोस्टमैन / मेल गार्ड के 18 पद, एलडीसी के 1 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 28 पद शामिल हैं।

19:34 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: India Post भर्ती 2021

भारतीय डाक ने हरियाणा सर्कल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड, एलडीसी और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 29 सितंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं

19:02 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: IAF Group C रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 282 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता आवश्यक जांच लें।

18:30 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: IAF Group C भर्ती

भारतीय वायु सेना द्वारा विज्ञापन संख्या 03/2021/DR के तहत ग्रुप सी सिविलियन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते है

18:03 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: NPCIL भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वेब पोर्टल http://www.apprenticeship.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उन्हें एनपीसीआईएल की एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन संख्या E08160800303 के माध्यम से आवेदन करना है

17:31 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: NPCIL भर्ती में चयनित उम्मीदवार को मिलेगी इतनी सैलरी

यदि उम्मीदवार ने एक साल का ITI कोर्स किया है तो उन्हें 7700 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि, दो साल ITI कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को 8855 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।

17:00 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: NPCIL भर्ती के लिए योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 14 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

16:30 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: NPCIL भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें फिटर के 30 पद, टर्नर के 4 पद, मशीनिस्ट के 4 पद, इलेक्ट्रीशियन के 30 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 30 पद, वेल्डर के 4 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 5 पद शामिल हैं।

16:05 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: NPCIL भर्ती 2021

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के मध्यम से 13 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

15:37 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Assam Rifles भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा, ट्रेड (स्किल) टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

15:10 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Assam Rifles भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 1230 पदों पर भर्ती की जाएगी। असम राइफल्स द्वारा चयन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2021 से शुरू किए जाने की संभावना है।

14:50 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Assam Rifles भर्ती 2021

कार्यालय महानिदेशक, असम राइफल ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in के माध्यम से 11 सितंबर 2021 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2021 है।

14:29 (IST) 1 Sep 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: SBI SCO Recruitment 2021

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) विज्ञापन संख्या CRPD / SCO/ सीडीबीए/ 2021-22/11, विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/एससीओ/ 2021-22/12, विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/एससीओ/ईएनजी/2021-22/13, विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/एससीओ/ 2021-22/14 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

14:00 (IST) 1 Sep 2021
ASC सेंटर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उचित डाक टिकट के साथ एक स्व-संबोधित पंजीकृत लिफाफे के साथ दिए गये पते पर अपने आवेदन भेज सकते हैं।

13:28 (IST) 1 Sep 2021
Ministry of Defence ASC केंद्र समूह सी आयु सीमा

1.सिविल केटरिंग इंस्ट्रक्टर, क्लीनर, कुक, ट्रेड्स मेन लेबर, लेबर और एमटीएस (सफाईवाला) - 18 से 25 वर्ष

2.सिविल मोटर ड्राईवर - 18 से 27 वर्ष

Ministry of Defence ASC केंद्र रक्षा मंत्रालय के लिए चयन प्रक्रिया:

चयन प्रक्रिया में कौशल/शारीरिक/व्यावहारिक परीक्षा और जहां कहीं आवश्यक हो, लिखित परीक्षा शामिल होगा.

13:02 (IST) 1 Sep 2021
Ministry of Defence ASC सेंटर ग्रुप सी पदों के लिए पात्रता मानदंड

1.सिविल मोटर ड्राईवर - 10वीं पास. एलएमवी और एचएमवी दोनों का लाइसेंस और 2 वर्षों का अनुभव.

2.क्लीनर - 10वीं पास और क्लीनर जॉब में दक्ष.

3. कुक - 10वीं पास और कुकिंग में दक्ष.

4.सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर - 10वीं पास और कैटरिंग में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट.

5. लेबर - मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष. ट्रेड में दक्ष होना चाहिए.

6.एमटीएस (सफाईवाला) - मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष. ट्रेड में दक्ष होना चाहिए.

12:44 (IST) 1 Sep 2021
Ministry of Defence ASC में खाली पदों की डिटेल्स

कुल पद - 400

Ministry of Defence ASC केंद्र (उत्तर)

1.सिविल मोटर ड्राईवर (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए)- 115 (यूआर-50, एससी-3, एसटी-29, ओबीसी-22, ईडब्ल्यूएस-11)

2.क्लीनर - 67 (यूआर-23, एससी-2, एसटी-14, ओबीसी-22, ईडब्ल्यूएस-6)

3. कुक - 15 (ST-6, OBC-8, ESM-1)

4.सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर - 3 (एससी-1, एसटी-1, ओबीसी-1)

ASC केंद्र (दक्षिण)

1. श्रम (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए) - 194 (यूआर - 77, एसटी - 54, ओबीसी 43, ईडब्ल्यूएस - 19)

2.एमटीएस (सफाईवाला) (अधिमानतः पुरुष) - 7 (यूआर - 3, ओबीसी - 4)

12:24 (IST) 1 Sep 2021
Ministry of Defence Recruitment 2021

रक्षा मंत्रालय ने ASC सेंटर नॉर्थ के तहत सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के पद पर और ASC साउथ सेंटर के तहत एमटीएस और लेबर के पद पर भर्ती के लिए दिनांक 28 अगस्त से 03 सितंबर 2021 के समाचार पत्र में एक अधिसूचना प्रकाशित किया है।

11:50 (IST) 1 Sep 2021
PPSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क

सभी राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पंजाब राज्य के केवल पिछड़े वर्ग के लिए - रु. 750/-

केवल पंजाब राज्य के भूतपूर्व सैनिक, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, एलडीईएसएम पंजाब के लिए - रु. 500/-

अन्य सभी श्रेणियां यानी सामान्य, पंजाब के खिलाड़ी और स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के लिए - रु. 1500/-

11:14 (IST) 1 Sep 2021
PPSC Recruitment 2021-आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार ppsc.gov.in पर केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.

10:55 (IST) 1 Sep 2021
PPSC Recruitment 2021- प्रिंसिपल के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

PPSC प्रिंसिपल पदों के लिए चयन प्रक्रिया:

चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

10:21 (IST) 1 Sep 2021
PPSC Recruitment 2021-पात्रता मानदंड

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में कला, विज्ञान, वाणिज्य या इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 45% अंक उत्तीर्ण होना चाहिए.

किसी भी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कम से कम तीन वर्षों के टीचिंग का अनुभव होना चाहिए.

09:55 (IST) 1 Sep 2021
PPSC Recruitment 2021 जरूरी तारीख, पद और सैलरी

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 29 सितंबर 2021

PPSC रिक्ति विवरण:

कुल पद - 119

PPSC Recruitment 2021-प्रिंसिपल वेतन:

रु. 56100/- प्रारंभिक वेतन

09:19 (IST) 1 Sep 2021
PPSC Recruitment 2021

पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने स्कूल शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल (ग्रुप-ए) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PPSC भर्ती 2021 के लिए 29 सितंबर 2021 को या उससे पहले ppsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

08:43 (IST) 1 Sep 2021
BOI Recruitment 2021-आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, खंडवा अंचल कार्यालय, पी.डी. माखनलाल चतुर्वेदी मार्ग, आनंद नगर, खंडवा - 450001 के पते पर 8 सितंबर 2021 तक भेज कर आवेदन कर सकते हैं.

08:11 (IST) 1 Sep 2021
BOI Recruitment 2021- पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:

फैकल्टी - उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए.प्रोफेशनल कोर्स में डिप्लोमा को वरीयता दिया जाएगा. उम्मीदवार के पास टीचिंग स्किल होना चाहिए और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

ऑफिस असिस्टेंट: उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए.

ऑफिस अटेंडेंट - न्यूनतम 10वीं पास; स्थानीय भाषा पढ़ने और लिखने की क्षमता वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.

चौकीदार - उम्मीदवार को 8वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार को स्थानीय भाषा पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए.