हम यहां देशभर में निकली सरकारी नौकरियों के बारे नें जानकारी दे रहे हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने विभिन्न सीएपीएफ अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की। सेवानिवृत्त सीएपीएफ और पूर्व सशस्त्र बल के पुरुष और महिला कर्मी जो इच्छुक और पात्र हैं, उन्हें इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों का चयन 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच होने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार असम राइफल्स के लिए 156, बीएसएफ के लिए 365, सीआरपीएफ के लिए 1537, आईटीबीपी के लिए 130 और एसएसबी के लिए 251 पद रिक्त हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने स्पेशलाइज्ड सेगमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 347 हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर, 2021 को समाप्त होंगे। भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोजेक्ट एसोसिएट के रिक्त पदों की संख्या 40 है। प्रोजेक्ट असिस्टेंट के कुल 12 पद रिक्त हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर सहायक के पद के लिए एक ही चरण की परीक्षा होगी। परीक्षा में दो भाग होंगे। इसके अलावा, दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी। आरओ, एआरओ और कंप्यूटर सहायक के पद के लिए Allahabad HC Recruitment 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक नज़र रखनी चाहिए।
आरओ, एआरओ और कंप्यूटर सहायक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा या डिग्री भी होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों की टाइपिंग की न्यूनतम गति 25 शब्द प्रति मिनट हो। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफेकशन देखें।
समीक्षा अधिकारी (RO) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 47600 से 151100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वहीं सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 से 142400 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आरओ और एआरओ के पद के लिए आवेदन करने के लिए उनकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह, कंप्यूटर सहायक के पद के लिए, उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समीक्षा अधिकारी (RO) सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और कंप्यूटर असिस्टेंट के पद के लिए अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीदवार allahabadhighcourt.in पर आरओ, एआरओ और कंप्यूटर सहायक के 411 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2021 है।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (GSECL) भर्ती 2020 के लिएwww.gsecl.in पर 25 अगस्त से 14 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा की बात करें तो अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 35 साल और रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 40 साल रखी गई है। इन पदो के लिए सलेक्शन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी की बात करें तो विद्युत सहायक जेई पहले साल के लिए प्रति माह निश्चित पारिश्रमिक 37,000 रुपए महीना और दूसरे साल से पांचवें साल तक 39,000 रुपए महीने सैलरी मिलेगी। विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट) को पहले साल के लिए हर महीने निश्चित 17,500 रुपए और दूसरे साल 19,000 रुपए महीना और तीसरे साल से पांचवें साल तक 20,500 रुपए महीना मिलेगा। इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक को 26,000 से 56,600 रुपए महीना नियमित स्थापना पर मिलेगा। सीएस को 55,600 से 1,10,100 रुपए महीना मिलेगा। जूनियर प्रोग्रामर को 45,400 रुपए से 1,01,200 रुपए महीना मिलेगा।
इस भर्ती प्रक्रिया से विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) के 45 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-मैकेनिकल) के 55 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर – इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल) के 19 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) के 10 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-धातुकर्म) का 1 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-सिविल) के 25 पद, जूनियर प्रोग्रामर के 9 पद, कंपनी सेक्रेटरी का 1 पद, विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I – मैकेनिकल) के 69 पद, विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I – इलेक्ट्रिकल) के 50 पद और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 32 पद भरे जाने हैं।
गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (GSECL) नेgsecl.in पर विद्युत सहायक (JE), विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड 1), कंपनी सेक्रेटरी (CS), जूनियर प्रोग्रामर और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 14 सितंबर 2021 तक जीएसईसीएल विद्युत सहायक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वेब पोर्टल apprenticeship.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उन्हें एनपीसीआईएल की एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन संख्या E08160800303 के माध्यम से आवेदन करना है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। बता दें कि यदि उम्मीदवार ने एक साल का ITI कोर्स किया है तो उन्हें 7700 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि, दो साल ITI कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को 8855 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें फिटर के 30 पद, टर्नर के 4 पद, मशीनिस्ट के 4 पद, इलेक्ट्रीशियन के 30 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 30 पद, वेल्डर के 4 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 5 पद शामिल हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार NPCIL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से 13 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2021 है। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
उम्मीदवार स्टैटिसटिकल ऑफीसर पदों पर भर्ती के लिए 3 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार के पास इकोनॉमिक्स / मैथमेटिक्स / स्टैटिसटिक्स विषय से मास्टर्स की डिग्री या फिर M.Sc (एग्रीकल्चर) स्टैटिसटिक्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा या किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास सरकारी विभाग या अन्य किसी संस्थान में कम से कम एक साल के लिए इस काम को संभालने का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टैटिसटिकल ऑफीसर के कुल 43 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के लिए 17 पद, एससी के लिए 5 पद, एसटी के लिए 9 पद, ओबीसी के लिए 6 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 4 पद और एमबीसी के लिए 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 12 के तहत सैलरी दी जाएगी। सैलरी के अलावा उम्मीदवारों को 4,800 रुपए ग्रेड पे भी मिलेगा।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने प्लानिंग डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए 3 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अक्टूबर 2021 है।
