हम यहां देशभर में निकली सरकारी नौकरियों के बारे नें जानकारी दे रहे हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने विभिन्न सीएपीएफ अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की। सेवानिवृत्त सीएपीएफ और पूर्व सशस्त्र बल के पुरुष और महिला कर्मी जो इच्छुक और पात्र हैं, उन्हें इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों का चयन 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच होने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार असम राइफल्स के लिए 156, बीएसएफ के लिए 365, सीआरपीएफ के लिए 1537, आईटीबीपी के लिए 130 और एसएसबी के लिए 251 पद रिक्त हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने स्पेशलाइज्ड सेगमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 347 हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर, 2021 को समाप्त होंगे। भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोजेक्ट एसोसिएट के रिक्त पदों की संख्या 40 है। प्रोजेक्ट असिस्टेंट के कुल 12 पद रिक्त हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। स्थानीय भाषा यानी तेलुगु का ज्ञान। उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा यानी तेलुगु एक विषय के रूप में पढ़ना चाहिए था। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 55 है। पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या स्कूल शिक्षा बोर्ड या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। पोस्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या स्कूल शिक्षा बोर्ड या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही स्थानीय भाषा यानी तेलुगु का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार को एक विषय के रूप में स्थानीय भाषा यानी तेलुगु का अध्ययन कम से कम 10 वीं कक्षा तक होना चाहिए। पोस्टमैन के पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को अपनी नियुक्ति की तारीख से दो साल की अवधि के भीतर दोपहिया या तिपहिया या हल्के मोटर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
ऑफिस ऑफ द चीफ पोस्टमास्टर जनरल, तेलंगाना सर्कल, हैदराबाद ने स्पोर्ट कोटा के तहत एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ), एलडीसी (लोअर डिवीजन सर्कल), पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2021 है।
उम्मीदवारों को आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को उप महानिरीक्षक (कार्मिक), महानिदेशालय, सीआरपीएफ, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, ब्लॉक नंबर 1, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 को भेजना होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों का डेपुटेशन शुरुआत में तीन साल के लिए होगा जिसे बाज में बढ़ाया जा सकता है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा। वहां दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर के भरना होगा।
कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 52 वर्ष निर्धारित है। कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों की जॉब लोकेशन गुवाहाटी/ जम्मू/ हैदराबाद/ कलकत्ता होगी। आयु सीमा और जॉब लोकेशन की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
यह भर्ती अभियान संगठन में कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट के 13 पदों को भरा जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कमांडेंट के 2 पद और डिप्टी कमांडेंट के 11 पद रिक्त हैं। कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 13 के तहत वेतनमान दिया जाएगा। कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। वहीं डिप्टी कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 11 के तहत वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 से 2,08,700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इंजीनियरिंग कैडर के पदों को भरने के लिए केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारियों में कार्यरत उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर, 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 है।
उम्मीदवारों के पास कृषि, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान. कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर विज्ञान, अभियांत्रिकी (कृषि/ कैमिकल/ सिविल/ कम्प्यूटर/ इलैक्ट्रिकल/ इलैक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल), पर्यावरणीय विज्ञान, वानिकी, भू-विज्ञान, उद्यान विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान, प्राणी विज्ञान में से किसी से ग्रेजुएट होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफेकेशन देखें।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 176 रुपए है। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 86 रुपए है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 8 के तहत 47600 रुपए से लेकर 151100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान और आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल और आधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणान 1 जुलाई 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) के 40 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ukpsc.gov.in/ पर जाकर अप्लाई करें।
प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एम.एससी. जैविक विज्ञान / वाइल्ड लाइफ/ /फॉरेस्ट्री / पर्यावरण / वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान आदि से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बी.एससी. जैविक विज्ञान / वाइल्ड लाइफ/ फॉरेस्ट्री / पर्यावरण / वनस्पति विज्ञान आदि से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी म में 03 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोजेक्ट एसोसिएट के रिक्त पदों की संख्या 40 है। प्रोजेक्ट असिस्टेंट के कुल 12 पद रिक्त हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।
भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII), देहरादून ने प्रोजेक्ट एसोसिएट और प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII), देहरादून के रिक्त पदों के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 05 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर असिस्टेंट पदों के लिए एएआई भर्ती 2021 31 अगस्त को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्टेप 1: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं।
स्टेप 2: रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड के तहत उपलब्ध 'AAI Recruitment 2021 for Sr. Assistant posts'' नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अधिसूचना में दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और सभी विवरण ध्यान से भरें।
स्टेप 4: उम्मीदवार इस भरे हुए फॉर्म को ईमेल के माध्यम से dpcrhqer @ aai.aero पर भेज सकते हैं, इसके बाद इसकी हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट के माध्यम से डीपीसी सेल, एचआरएम विभाग, क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्वी क्षेत्र), कोलकाता को 31 अगस्त, 2021 को या उससे पहले भेज सकते हैं।
सीनियर असिस्टेंट के 14 पद रिक्त हैं, वहीं सीनियर असिस्टेंट (फाइनेंस) के कुल 6 पद रिक्त हैं और सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 9 पद खाली हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 36,000 से 1,10,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, AAI Recruitment 2021 29 रिक्तियों को भरने के लिए जुलाई के महीने में शुरू हुई थी। ये 29 रिक्तियां सीनियर असिस्टेंट के पदों के लिए हैं। AAI Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। आवेदन समाप्त होने में केवल चार दिन शेष हैं, उम्मीदवार अब AAI Recruitment 2021 के लिए aai.aero पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKPSC Civil Service 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
UKPSC Upper PCS Registration 2021 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि कुल रिक्त पदों में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 129 पद हैं। जबकि, अनुसूचित जाति के लिए 46 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 26 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 21 पद हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
UKPSC Recruitment 2021 के माध्यम से कुल 224 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, डीएसपी के 10 पद, फाइनेंस ऑफिसर के 18 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 28 पद, इंफॉर्मेशन ऑफिसर के 12 पद, स्टैटिसटिकल ऑफीसर के 1 पद और असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री / मैनेजर के 17 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने कंबाइंड स्टेट (सिविल) अपर सब ओर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन -2021 (Upper PCS) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UKPSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से 30 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
स्टाफ नर्स महिला के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या यूपी के साथ पंजीकरण योग्य नर्सिंग में बीएससी डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियिल नोटिफिकेशन देखें।
स्टाफ नर्स पुरुष के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को विज्ञान के साथ हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।
अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपए है। विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए हैं। भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपए हैं। स्वतंत्रता सेनानियों/महिलाओं के आश्रितों के लिए आवेदन शुल्क उनकी मूल श्रेणी के अनुसार होगा।
भर्ती अभियान का उद्देश्य स्टाफ नर्स / सिस्टर ग्रेड -2 की कुल 3012 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 341 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2671 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के स्टाफ नर्स / सिस्टर ग्रेड -2 (पुरुष / महिला) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स / सिस्टर ग्रेड 2 (पुरुष / महिला) रिक्तियों के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त थी।