महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर राज्य सेवा परीक्षा 2021 (एसएसई 2021) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में उपस्थित होना चाहते हैं, वे 25 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। भारतीय डाक ने दिल्ली सर्कल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), दक्षिण पश्चिमी रेलवे (SWR) ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार South Western Railway Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 3 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना चार वर्षीय बी.टेक डिग्री कोर्स 10+2 (बी.टेक) कैडेट प्रवेश के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इस कोर्स के लिए भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2021 है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीजी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन cgpolice.gov.in पर जमा कर सकते हैं। आवेदन 31 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर केवल एक्स नोबेल डॉकयार्ड अप्रेंटिस उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना की 30 अक्टूबर 2021 से कमांडोर, अधीक्षक, नावेल शिप रिपेयर यार्ड (पीबीआर), पोस्ट बॉक्स नंबर 705, एचएडीडीओ, पोर्ट ब्लेयर - 744102, दक्षिण अंडमान में आवेदन जमा करके पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
ट्रेड्समैन के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा मे 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 302 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट् के पास अंग्रेजी के ज्ञान के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त टेक्निकल शाखा में दो साल की नियमित सेवा के साथ ट्रेड या मैकेनिक या समकक्ष में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा किया होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन (स्किल्ड) (ग्रुप 'सी', औद्योगिक) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। संबंधित विषय में आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन केवल ऑफलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ट्रेड्समैन के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो पोर्ट ब्लेयर और विशाखापत्तनम में आयोजित की जाएगी।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 221 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पोस्टल असिस्टेंट के 72 पद, पोस्टमैन के 90 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 59 पद शामिल हैं।आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
भारतीय डाक ने दिल्ली सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 12 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं की तिथियां नियत समय पर जारी की जाएंगी।
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु विभिन्न पदों और उम्मीदवारों के लिए उनकी श्रेणी के अनुसार भिन्न होती है। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 67th Exam 2021 की अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 5 नवंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महा मेट्रो की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की पूरी अवधि के दौरान किसी भी कारण से ऑनलाइन आवेदन जमा करने में किसी भी नेटवर्क की समस्या / रुकावट के लिए महा मेट्रो, पुणे जिम्मेदार नहीं होगा।
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1,00,000 – 2,60,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए 80,000 – 2,20,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 70,000 – 2,00,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर - 53 वर्ष
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर -48 साल
डिप्टी जनरल मैनेजर - 45 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर - 35 वर्ष
सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर/डिपो कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- यूआर- 40 साल, ओबीसी- 43 साल, एससी/एसटी- 45 साल
सीनियर सेक्शन इंजीनियर -40 वर्ष
सेक्शन इंजीनियर - 40 वर्ष
जूनियर इंजीनियर - 40 वर्ष
सीनियर टेक्निशियन - 40 वर्ष
अकाउंट असिस्टेंट - 32 साल
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान फुल टाइम बी.ई. / बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई. / बीटेक होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर - 1 पद
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर - 1 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर - 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर - 1 पद
सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर/डिपो कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर - 23 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर - 3 पद
सेक्शन इंजीनियर - 1 पद
जूनियर इंजीनियर - 18 पद
सीनियर टेक्निशियन - 43 पद
अकाउंट असिस्टेंट - 4 पद
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेज,असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर स्टेशन कंट्रोलर / ट्रैफिक कंट्रोलर / डिपो कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेट, आदि के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार 96 पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया mahametro.org पर शुरू कर दी गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए अपना आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में 21 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना। जबकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपए देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
गोवा पुलिस में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी और इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक हासिल करना होगा।
कांस्टेबल ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों को ड्राइवर के रूप में 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के लिए 26 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 8 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 19 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 2 पद आरक्षित हैं। गोवा पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल – 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
गोवा पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर (ग्रेड 3) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in के माध्यम से निर्धारित फॉर्मेट में 21 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 21 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 11 रिक्तियां टैक्स असिस्टेंट के लिए, 5 स्टेनोग्राफर के लिए और 5 मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हैं।
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत आयकर विभाग, दिल्ली रीजन में टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक या उससे पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं।
उम्मीदवार FSSAI की वेबसाइट -fssai.gov.in पर 'Jobs@FSSAI (करियर)' सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. FSSAI ऑनलाइन आवेदन लिंक 08 अक्टूबर 2021 को एक्टिव हो जाएगा जो 07 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगा.
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
फ़ूड एनालिस्ट - लिखित परीक्षा + साक्षात्कार
टेक्निकल ऑफिसर - सीबीटी (स्टेज -1) + सीबीटी (स्टेज -2)
सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर - सीबीटी (स्टेज -1) + सीबीटी (स्टेज -2)
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) - सीबीटी (स्टेज -1) + सीबीटी (स्टेज -2)
असिस्टेंट मैनेजर - सीबीटी (स्टेज -1) + सीबीटी (स्टेज -2)
हिंदी ट्रांसलेटर - सीबीटी
असिस्टेंट - सीबीटी
पर्सनल असिस्टेंट - सीबीटी + शॉर्टहैंड और टाइपिंग में स्किल.
आईटी असिस्टेंट - सीबीटी
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड- I - CBT
असिस्टेंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर - सीबीटी (स्टेज -1) + सीबीटी (स्टेज -2) + इंटरव्यू.
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) - कंप्यूटर साइंस में बी.टेक या एम.टेक या किसी अन्य प्रासंगिक इंजीनियरिंग डिसिप्लिन या एमसीए या प्रासंगिक क्षेत्र में स्नातक की डिग्री. कुल अनुभव के 5 वर्षों का जिसमें संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.असिस्टेंट - ग्रेजुएट.जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1-12वीं पास.
डिप्टी मैनेजर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पत्रकारिता या जनसंचार या जनसंपर्क में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम) या मार्केटिंग में स्पेशलिटी के साथ एमबीए. प्रासंगिक क्षेत्र में छह साल का अनुभव।
सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर - खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान में डिग्री या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा में डिग्री या कोई अन्य समकक्ष या केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित मान्यता प्राप्त योग्यता।