यहां हम आपको देशभर के विभिन्न विभागों में निकली सरकारी नौकरी के बारे में बता रहे हैं। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने कृषि और किसान अधिकारिता विभाग के तहत ग्रुप-बी सेवा के वर्ग II में सहायक बागवानी अधिकारी के 37 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने विज्ञापन संख्या 04/2021 के तहत ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB VDO Recruitment 2021 के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 10 सितंबर से 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी के कुल 3896 पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
मेडिकल ऑफिसर सेलेक्शन बोर्ड (MOSB) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF) में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbppolice.nic.in पर 13 सितंबर 2021 से 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैैं। जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार JKPSC Assistant Professor Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2021 है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिकल डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800 रुपए से 2,09,200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपए से 2,08,700 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन पद पर नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 533 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड इन कमांड) के 5 पद, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के 201 पद, मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के 345 पद और डेंटल सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट) के 2 पद शामिल हैं।
मेडिकल ऑफिसर सेलेक्शन बोर्ड (MOSB) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF) में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbppolice.nic.in पर 13 सितंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं।
