Sarkari Naukri, Sarkari Result 2022: रेलवे भर्ती सेल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके तहत उत्तर रेलवे साल 2021-22 के लिए 21 पदों पर भर्ती करने जा रही है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार एक साथ कई खेलों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अलग-अलग आवेदन दाखिल करना होगा। प्रत्येक आवेदन के लिए अलग परीक्षा शुल्क देना होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2022 है।
Sarkari Naukri Result 2022: CHECK HERE
ESIC Recruitment 2022: एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन कुल 1120 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ESIC दिल्ली ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार ESIC IMO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
UPSC Success Story: 2006 बैच के IPS अधिकारी शिवदीप लांडे बने सहरसा के DIG, किसान परिवार से है नाता
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट becilregistration.com पर 8 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर 27 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, हिमाचल प्रदेश के एससी / एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए देना होगा।
नायब तहसीलदार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में नायब तहसीलदार के कुल 20 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10300 रुपए से 34800 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (HPPSC) ने नायब तहसीलदार पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HPPSC Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर 27 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रोफेसर / एडिशनल प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 58 साल और एसोसिएट प्रोफेसर / असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
प्रोफेसर के 31 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 14 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 24 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पद शामिल हैं। प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 168900 रुपए का मूल वेतन दिया जाएगा। जबकि, एडिशनल प्रोफेसर पद के लिए 148200 रुपए, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 138300 रुपए और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 101500 रुपए का मूल वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से एम्स जोधपुर में फैकल्टी के कुल 84 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, प्रोफेसर के 31 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 14 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 24 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पद शामिल हैं।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर 31 जनवरी 2022 की शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 10 जनवरी से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि, जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 575 पद और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 116 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर 4 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
इन पदों भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल और एससी एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
एचआर एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास एमबीए की डिग्री या न्यूनतम 60% अंकों के साथ पर्सनल मैनेजमेंट / लेबर वेलफेयर में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए होनी चाहिए। जबकि, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास पब्लिक रिलेशन / जर्नलिज्म / मास कम्युनिकेशन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ओएनजीसी में एचआर एग्जीक्यूटिव के 15 पद और पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर के 6 पद सहित कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन यूजीसी नेट जून 2020 में प्राप्त अंक, शैक्षिक योग्यता और और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने एचआर एग्जीक्यूटिव और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर 4 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 3847 है। आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर विजिट करें।
जो लोग पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं, नए साल पर उनके लिए भी नौकरी का बड़ा मौका है। स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड, असम ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 9 जनवरी, 2022 है। रिक्त पदों की संख्या 306 है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.assam.gov.in पर विजिट करें।
दक्षिण मध्य रेलवे ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2022 है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें। यहां ये बात ध्यान रखें कि ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें। आवेदन की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2022 है और रिक्त पदों की संख्या 187 है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पर आधारित है। आवेदन करने के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करें। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 18 साल से 30 साल तक
अन्य पदों के लिए- 18 साल से 27 साल तक
आरक्षित वर्ग- नियमानुसार छूट
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री
सब डिविजनल ऑफिसर- 10वीं पास
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 9300 रुपए से 34800 रुपए
अन्य पद- 5200 रुपए से 20200 रुपए
कुल रिक्त पद- 97
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 7 पद
सब डिविजनल ऑफिसर ग्रेड-II- 89 पद
हिंदी टाइपिस्ट- 1 पद
रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टर जनरल डिफेंस एस्टेट (DGDE) या डिफेंस एस्टेट ऑर्गेनाइजेशन ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सब डिविजनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट के पदों के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और 15 जनवरी 2022 की शाम 5 बजे तक निर्धारित पते पर भेज दें।
