Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए तेलंगाना सरकार ने बड़ी घोषणा की है। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने बुधवार 9 मार्च 2022 को ये घोषणा की है कि राज्य सरकार के विभागों में खाली 80,039 रिक्तियों को भरा जाएगा।

इसके लिए बुधवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि हम 95 प्रतिशत स्थानीय कोटे के साथ राष्ट्रपति के आदेश को लागू कर रहे हैं। इससे तेलंगाना के युवाओं को स्थायी आधार पर नौकरी मिलेगी।

सीएम ने कहा कि तेलंगाना ऐसा एक राज्य है पूरे देश में, जहां सरकारी सेवाओं में स्थानीय लोगों के लिए 95 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। केवल 5 फीसदी गैर राज्य के लोगों को यहां सरकारी नौकरी मिल सकेगी। इसके अलावा यहां ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी नियमित किया जाएगा। इतनी बड़ी भर्ती से राज्य के खजाने पर 7 हजार करोड़ रुपए प्रति वर्ष का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

इसके अलावा सीएम ने यहां सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा को भी 10 साल बढ़ा दिया है। इससे कई बेरोजगार युवाओं के पास एक बार फिर सरकारी नौकरी पाने का मौका है।

राव ने ये भी कहा है कि 11,103 अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की जाएंगी। इसके बाद राज्य में संविदा पर नियुक्ति नहीं होगी।