Sarkari Naukri 2022: पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति ने मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार WB Health Recruitment 2022 के लिए 11 मार्च 2022 को आयोजित इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के 9 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 2 पद, स्टाफ नर्स के 37 पद, अकाउंटेंट के 1 पद, जीडीए के 1 पद और सीनियर ट्यूबरकुलोसिस लैबोरेट्री सुपरवाइजर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 60,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, स्टाफ नर्स और सीनियर ट्यूबरकुलोसिस लैबोरेट्री सुपरवाइजर पदों के लिए उम्मीदवारों को 25000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 62 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, स्टाफ नर्स पदों के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त GNM कोर्स पूरा होना चाहिए और इन पदों के लिए अधिकतम आयु 64 साल निर्धारित की गई है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 11 मार्च 2022 को सुबह 10:00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।
