Sarkari Naukri 2022: वस्त्र मंत्रालय (मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल्स) ने जूनियर असिस्टेंट और अटेंडेंट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ‌ उम्मीदवार Ministry of Textile Recruitment 2022 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं।

Ministry of Textile Recruitment 2022: इन पदों पर भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर वीवर के 7 पद, सीनियर प्रिंटर के 2 पद, जूनियर असिस्टेंट (वीविंग) के 2 पद, जूनियर असिस्टेंट (प्रोसेसिंग) के 2 पद, अटेंडेंट (वीविंग) के 13 पद और अटेंडेंट (प्रोसेसिंग) के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Ministry of Textile Vacancy 2022: कौन कर सकता है आवेदन
जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम आयु में 10 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।‌ साथ ही संबंधित क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Ministry of Textile Job 2022: इतना मिलेगा वेतन
जूनियर वीवर और सीनियर प्रिंटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, अटेंडेंट पदों के लिए 18,000 रुपए से 56,900 रुपए और अन्य पदों के लिए 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। योग्य उम्मीदवार तय समय के अंदर निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं।