Sarkari Naukri 2021: एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Limited) ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर और जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 30 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 13 पद, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर के 7 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 68 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 34 पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 31 पद और सीनियर अकाउंटेंट के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60,000 रुपए से 1,80,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वहीं, जूनियर इंजीनियर और सीनियर अकाउंटेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,600 रुपए से 1,19,500 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
Teachers Recruitment 2021: प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद रिक्त, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी
सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री के अलावा 2 साल का अनुभव होना चाहिए। जबकि, असिस्टेंट राज भाषा ऑफिसर के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ हिंदी/इंग्लिश में मास्टर्स डिग्री और 3 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं, जूनियर इंजीनियर पद के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा और सीनियर अकाउंटेंट के लिए CA या CMA होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 33 साल और असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर के लिए 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, जूनियर इंजीनियर और सीनियर अकाउंटेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
NHPC Limited Recruitment 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
UPSC: विदेश में लाखों की नौकरी छोड़ अभिषेक ने ऐसे पाई यूपीएससी एग्जाम में 10वीं रैंक