कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) पदों के लिए बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा इस वर्ष बड़ी संख्या में रिक्तियों की घोषणा की गई । एसएससी जीडी कांस्टेबल पंजीकरण 17 जुलाई 2021 से शुरू हो गए हैं। SSC Constable Recruitment 2021 आवेदन लिंक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगा। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ITBP Constable Recruitment 2021 के लिए 5 जुलाई, 2021 से पंजीकरण शुरू करेगा। यह भर्ती खिलाड़ियों के लिए है और पद के लिए पात्र उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 तक है।
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: CHECK HERE
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 24 रिक्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त 2021 से शुरू होंगे और 15 सितंबर 2021 को बंद होंगे। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक, रिसर्च ऑफिसर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। सहायक निदेशक, अनुसंधान अधिकारी और अन्य के पद के लिए कुल 46 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CHECK HERE
ए) सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट: एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा. डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी.
बी) सिविल असिस्टेंट जीडीएमओ: एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई भी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा (या) एमबीबीएस। डिग्री/डिप्लोमा धारकों को वरीयता दी जाएगी.
गायनेकोलॉजी: 07 पद
एनेस्थीसिया: 04 पद
पेडियाट्रिक्स: 03 पद
रेडियोलॉजी: 04 पद
जनरल मेडिसिन: 06 पद
जनरल सर्जरी: 02 पद
ऑर्थोपेडिक्स: 01 पद
01 पद
ईएनटी: 02 पद
पैथोलॉजी: 03 पद
आईसीयू - पल्मोनरी मेडिसिन: 01 पद
बीबी पैथोलॉजी और एचए: 02 पद
सामान्य और जीडीएमओ: 05 पद
अधीक्षक कार्यालय, नलगोंडा ने सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट और जीडीएमओ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 04 अगस्त 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
उम्मीदवार नाम, पिता का नाम, स्थायी पता, वर्तमान पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, आवश्यक योग्यता, अतिरिक्त योग्यता यदि कोई हो और अनुभव का उल्लेख करते हुए आवेदन जमा कर सकते हैं, साथ ही सहायक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों और एक हालिया फोटोग्राफ, पीछे नाम का उल्लेख करते हुए, 14.08.2021 को शाम 5 बजे तक स्टेशन निदेशक, आकाशवाणी, 7, कामराज सलाई, मायलापुर - चेन्नई - 600004 के पते पर पहुंच जाना चाहिए.
पार्ट-टाइम कोरेस्पोंडेंट -
प्रसार भारती भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: पत्रकारिता/मास मीडिया में डिग्री/पीजी डिप्लोमा या न्यूनतम 2 वर्षों के पत्रकारिता में अनुभव के साथ ग्रेजुएट.
प्रसार भारती भर्ती 2021 आयु सीमा - 24 से 45 वर्ष
प्रसार भारती भर्ती 2021 वेतन - 8700 रुपये, परिवहन और संचार शुल्क सहित और जिला समाचार पत्र के लिए.
प्रसार भारती, ऑल इंडिया रेडियो, चेन्नई ने पार्ट-टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर चेंगलपट्टू, तिरुचिरापल्ली, तेनकासी, तिरुप्पत्तूर, रानीपेट और मयिलादुथुराई जिलों के लिए एक-एक पार्ट-टाइम कोरेस्पोंडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पात्र उम्मीदवारों को 10 अगस्त 2021 को या उससे पहले https://bit.ly/3zfuS4v पर अपना पंजीकरण कराना होगा. उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए हाइपरलिंक का उल्लेख कर सकते हैं।
सीनियर फैकल्टी
गणित - 1 पद
फिजिक्स - 2 पद
केमिस्ट्री - 4 पद
APSWREIS सीनियर फैकल्टी भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: प्रथम श्रेणी के साथ बी.टेक या एमएससी या समकक्ष योग्यता.
कार्य अनुभव - किसी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में IIT JEE (मेन्स और एडवांस) / NEET के लिए कोचिंग प्रदान करने में न्यूनतम 3 वर्ष का पूर्णकालिक कार्य अनुभव.
आंध्र प्रदेश सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशनल सोसाइटी (APSWREIS) ने IIT-मेडिकल एकेडेमी के लिए मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के सीनियर फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदक 27 अगस्त 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से मुंबई पोर्ट ट्रस्ट नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 प्रति माह
टेक्निशियन अप्रेंटिस को 8000 प्रति माह
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट को 7700 प्रति माह
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 (समय-समय पर संशोधित) के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में डिग्री.
टेक्निशियन अप्रेंटिस
अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 (समय-समय पर संशोधित) के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 05 पद
टेक्निशियन अप्रेंटिस 06 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 30 पद
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 27 अगस्त 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से मुंबई पोर्ट ट्रस्ट नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार 14 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी/एमए में चाइल्ड राइट्स/लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट.
अकाउंटेंट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% या उससे अधिक के साथ किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट.
काउंसलर/सोशल वर्कर- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी/काउंसलिंग में 50 फीसदी या इससे ज्यादा अंकों के साथ बीए में ग्रेजुएट होना चाहिए.
आउटस्ट्रेच वर्कर - किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 60% या उससे अधिक अंकों के साथ 12वीं पास.
शैक्षिक योग्यता:
प्रोटेक्शन ऑफिसर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्युनिटी डेवलपमेंट/ चाइल्ड डेवलपमेंट/सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/ह्यूमन राइट/लोक एडमिनिस्ट्रेशन में 50% और उससे अधिक के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री .
प्रोटेक्शन ऑफिसर (नॉन-इंस्ट्रुमेंटल केयर-डीसीपीयू) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्युनिटी डेवलपमेंट/चाइल्ड डेवलपमेंट/सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/ह्यूमन राइट/क्रिमिनोलॉजी/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/सोशल साइंसेज में 50% और उससे अधिक के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
प्रोग्राम मैनेजर (एस एंड ए) - 1 पद
जिला बाल कार्यक्रम अधिकारी (डीसीपीयू) - 3 पद 3
प्रोटेक्शन ऑफिसर - 15 पद
प्रोटेक्शन ऑफिसर (नॉन-इंस्ट्रुमेंटल केयर-डीसीपीयू) - 2 पद
लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर -6 पद
अकाउंटेंट - 5 पद
काउंसलर - 4 पद
सोशल वर्कर - 8 पद
आउटस्ट्रेच वर्कर - 4 पद
महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) ने प्रोग्राम मैनेजर, प्रोटेक्शन ऑफिसर, सोशल वर्कर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार 14 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट - रु. 69,400/- प्रति माह (निश्चित)
प्रोजेक्ट असिस्टेंट - रु. 43,400/- प्रति माह (निश्चित)
सीनियर रिसर्च फेलो - रु. 23,792/- प्रति माह (स्थिर)
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- लाइफ साइंसेज या संबद्ध विषयों में पीएचडी के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम 3 साल का शोध अनुभव.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट - यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइफ साइंसेज या संबद्ध विषयों में स्नातक की डिग्री.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट - 1 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 1 पद
सीनियर रिसर्च फेलो - 4 पद
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने आयुर्वेदिक साइंसेज (सीसीआरएएस), आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट असिस्टेंट, सीनियर रिसर्च फेलो फॉर रिसर्च के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध ITBP Constable Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा या लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
स्टेप 4: आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार का आवेदन जमा हो जाएगा।
स्टेप 7: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यह भर्ती अभियान समूह 'सी' में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों को अस्थायी आधार पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती करेगा। कुश्ती, कबड्डी, कराटे, तीरंदाजी, वुशु, ताइक्वांडो, जूडो, जिम्नास्टिक, स्पोर्ट्स शूटिंग, स्की, बॉक्सिंग और आइस हॉकी जैसे विभिन्न विषयों के खिलाड़ियों के लिए चयन किया जाएगा। पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। नीचे दिए गए चरण इच्छुक उम्मीदवारों को आसानी से आवेदन करने में मदद करेंगे।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ITBP Constable Recruitment 2021 के लिए 5 जुलाई, 2021 से पंजीकरण शुरू करेगा। यह भर्ती खिलाड़ियों के लिए है और पद के लिए पात्र उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 तक है।
कोलकाता पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त 2021 (शाम 5 बजे) तक ऑनलाइन wbpolice.gov.in पर या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स की चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी जो स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगी। इसके बाद शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) होगा। पीएमटी के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) होगा। इसके बाद फाइनल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा होगी और आखिर में पर्सनालिटी टेस्ट होगा। सैलरी की बात करें तो इन सभी पदों पर सैलरी 32,100 रुपए से लेकर 82,900 रुपए महीने तक मिलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। हिंदी भाषा की जानकारी होनी चाहिए। आवेदक को बंगाली में बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए, हालांकि, यह प्रावधान उन उम्मीदवारों पर लागू नहीं होगा जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थायी निवासी हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - wbpolice.gov.in पर कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड) और सार्जेंट के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। 19 जुलाई से 19 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 330 पद भरे जाने हैं, जिनमें से 181 कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के लिए, 27 सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड) के लिए और 122 कोलकाता पुलिस में सार्जेंट के लिए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट और आईपीओ के माध्यम से जमा करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
लेखपाल और पटवारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पटवारी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, लेखपाल पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन के इस अभियान के द्वारा कुल 513 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पटवारी के 366 पद और लेखपाल के 147 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने पटवारी और लेखपाल पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। लेखपाल और पटवारी पदों के लिए उम्मीदवार 22 जून से 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2021 है। इन पदों के लिए नवंबर 2021 में परीक्षा आयोजित किए जाने की संभावना है।
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) ने कंसल्टेंट, वेटनरी कंसल्टेंट, अकाउंट ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 18 अगस्त 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्र / अंक पत्र / डिग्री / अनुभव प्रमाण पत्र / प्रशंसापत्र / श्रेणी प्रमाण पत्र की पीडीएफ की प्रति एक पीडीएफ फाइल में ईमेल http://www.halschoolkorwa@yahoo.in पर भेज सकते हैं.
1.NTT - किसी भी प्रतिष्ठित स्कूल में 2 वर्षों का अनुभव.
2.पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और ऑफिस एग्जीक्यूटिव- किसी भी प्रतिष्ठित स्कूल में 3 वर्षों का अनुभव.
1.NTT- कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम 50% अंकों के साथ एनआईटी. CTET या UPTET क्वालिफाइड.
2. टीजीटी- कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम 50% अंकों के साथ बीएड.
1.एनटीटी
2. टीजीटी - हिंदी, अंग्रेजी, सोशल साइंस, कला और शिल्प
3.PRT - सभी विषय
4.PGT - हिंदी, वाणिज्य, रसायन विज्ञान, शारीरिक शिक्षा
5.TGT लाइब्रेरियन
6.ऑफिस एग्जीक्यूटिव