SSC, UPSC और RRB सहित कई सरकारी संस्थान समय समय पर रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर ने रिसर्च साइंटिस्ट- II (मेडिकल) और रिसर्च साइंटिस्ट-I (मेडिकल) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू/लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: Check Here

कभी कक्षा 6 में फेल हुई थीं रुकमणी, अब यूपीएससी परीक्षा पास कर बन गई हैं आईएएस

इंडिया पोस्ट (India Post) ने बिहार सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। GDS Bihar circle पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी। हालांकि, अब अंतिम तिथि 14 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। यह भर्ती अभियान बिहार सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। एयर इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL), एयर इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी और चीफ ऑफ फाइनेंस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। असफलताओं के सामने नहीं मानी हार, अमित ने तीसरे अटेम्प्ट में किया टॉप

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

13:39 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसरो-विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2021 है।

13:23 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: जरूरी तारीख पद और पात्रता

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 05 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2021
इसरो-विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) रिक्ति विवरण:
जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ): 12 पद
शैक्षिक योग्यता:
भौतिकी / अनुप्रयुक्त भौतिकी / अंतरिक्ष भौतिकी / वायुमंडलीय विज्ञान / मौसम विज्ञान / ग्रह विज्ञान में कुल न्यूनतम 65% अंकों (सभी सेमेस्टर का औसत) के साथ ए.एम.एससी. या समकक्ष डिग्री.

12:30 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: इसरो-विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) भर्ती 2021

इसरो-विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) ने जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के 12 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट इसरो-विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2021 है।

12:15 (IST)09 Jul 2021
बिहार पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, बिहार सैन्य पुलिस, सरदार पटेल भवन, पांचवीं मंजिल, बी.ब्लॉक, कमरा नंबर -510, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पटना- 800023 के पते पर 9 अगस्त 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. 

11:51 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: बिहार पुलिस भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:
सब इंस्पेक्टर - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय / राज्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
कांस्टेबल - उम्मीदवार ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना या आचार्य या समकक्ष से 10 + 2 या मौलवी प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो.
बिहार पुलिस भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 23 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
बिहार पुलिस भर्ती 2021 वेतन:
पुलिस कांस्टेबल - वेतनमान - स्तर 3 रु. 21700/--69100/-
सब इंस्पेक्टर - बिहार सरकार के मानदंडों के अनुसार.
ऑनलाइन आवेदन लिंक - 10 जुलाई से सक्रिय.

11:33 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: बिहार पुलिस में आवेदन के लिए तारीख और पद

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 10 जुलाई 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 9 अगस्त 2021
बिहार पुलिस भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:
सब इंस्पेक्टर - 21 पद
कांस्टेबल - 85 पद

11:06 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: बिहार पुलिस में निकलीं नौकरी

बिहार पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं। कुल 106 पदों को नोटिफाई किया गया है, जिनमें से 85 पद कांस्टेबल के लिए हैं और 21 एसआई पद हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू की जाएगी।

10:35 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: DMRC भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एचआर), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली - 110001 को आवेदन भेज सकते हैं।

09:43 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: DMRC भर्ती 2021 रिक्ति 

डायरेक्टर (ऑपरेशन)  - 1 पद
DMRC भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: आवेदक को सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल, या, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए.
DMRC भर्ती 2021 आयु सीमा - 62 वर्ष
DMRC भर्ती 2021 वेतन - 180000 रुपये - 340000 (आईडीए) और अन्य भत्ते / भत्ते / विशेषाधिकार.

09:12 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: DMRC भर्ती 2021

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने डायरेक्टर (ऑपरेशन) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 2 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

08:32 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2021 है।

08:06 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: सीनियर रेजिडेंट/डिमॉन्स्ट्रेटर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

सीनियर रेजिडेंट (पीजीआईएमएस) और डेमोंस्ट्रेटर (पीजीआईडीएस के लिए मेडिसिन एंड सर्जरी): 1. एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस.
1. संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी.यदि एमडी / एमएस योग्यता वाले उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो संबंधित विषय में डिप्लोमा या 03 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा.
2. राज्य/केंद्रीय चिकित्सा पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
डिमॉन्स्ट्रेटर (पीजीआईएमएस और पीजीआईडीएमएस): 1. एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस.
1. राज्य/केंद्रीय चिकित्सा पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
2. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.

07:41 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक भर्ती 2021

पं. बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ने सीनियर रेजिडेंट/डिमॉन्स्ट्रेटर के 195 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2021 है।

07:22 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं

06:48 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ईएसआईसी में आवेदन के लिए योग्यता

शैक्षिक योग्यता:
सीनियर रेजिडेंट: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा.
दिल्ली मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत. संबंधित स्पेशलिटी/डिसिप्लिन में एमबीबीएस पूरा करने के बाद कम से कम 02 (दो) वर्ष का कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
आयु सीमा: 14 जुलाई 2021 को 45 वर्ष से अधिक नहीं.

06:30 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ईएसआईसी सीनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट रिक्ति विवरण

सीनियर रेजिडेंट: 16 पद
सीनियर रेजिडेंट (कॉन्ट्रैक्चुअल): 13 पद
फुल टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट: 05 पद
पार्ट-टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट: 01 पद

06:22 (IST)09 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ESIC भर्ती 2021

ESIC दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक व्यक्ति 14 जुलाई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे इंटरव्यू में शामिल होने से पहले अधिसूचना में दिए इंटरव्यू सम्बन्धी सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

22:30 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: Bank of Baroda भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवार स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट/कूरियर आदि के माध्यम से संबंधित रीजनल ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने आवेदन की हार्ड कॉपी ' द रीजनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रीजनल ऑफिस, गोरखपुर रीजन, हनुमान मंदिर क्रॉसिंग, बेतियाहाता, गोरखपुर -273001' पर 29 जुलाई 2021 तक भेज सकते हैं। ‌अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

22:05 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: Bank of Baroda भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों से गोरखपुर रीजन के बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ और संत कबीर नगर के सात ब्रांच के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाएगा।

21:36 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: Bank of Baroda भर्ती के लिए योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। हालांकि, M.Sc (IT)/BE (IT)/MCA/MBA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। इस पद के लिए फ्रेश उम्मीदवार के साथ-साथ पीएसयू बैंक में चीफ मैनेजर के पद से रिटायर्ड अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं। रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है। इसके अलावा उनके पास रूरल बैंकिंग में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

21:17 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: Bank of Baroda भर्ती 2021

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in  पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 29 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

20:57 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ITBP भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

कॉन्स्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल एग्जामिनेशन क्या आधार पर किया जाएगा।

20:35 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ITBP भर्ती के लिए योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी  मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष पास होना चाहिए। साथ ही जिन खिलाड़ीयों ने पिछले 2 सालों में भारतीय टीम के सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो या पदक जीता हो या जिन्होंने 1 जनवरी 2018 से 26 अगस्त 2020 के बीच किसी भी राष्ट्रीय खेल में पदक जीता हो, वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

20:13 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ITBP भर्ती रिक्त विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 65 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वेतन के अलावा उम्मीदवारों को भत्ता भी दिया जाएगा।

19:50 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ITBP भर्ती 2021

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आइटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbppolice.nic.in  के माध्यम से 2 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 

19:29 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: HPPSC भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

19:09 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: HPPSC भर्ती के लिए आयु सीमा

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

18:48 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: HPPSC भर्ती के लिए योग्यता

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ‌पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कम से कम 55% अंकों के साथ डिग्री पूरी होनी चाहिए। जबकि, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) ‌पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में 55% अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए।

18:28 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: HPPSC में रिक्त पदों का विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 20 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 7 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी- इलेक्ट्रिकल) के 8 पद, असिस्टेंट ऑफिसर-एग्जीक्यूटिव ट्रेनी- लॉ के 1 पद, असिस्टेंट ऑफिसर-एग्जीक्यूटिव ट्रेनी-फाइनेंस के 2 पद और असिस्टेंट ऑफिसर- एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पर्सनल के 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 16650 रुपए से 39100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा 5800 का ग्रेड पे भी मिलेगा।

18:05 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: HPPSC भर्ती 2021

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

17:49 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UPPSC में चयनित उम्मीदवार को मिलेगी इतनी सैलरी

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 68900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78800 रुपए से लेकर 209200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

17:29 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती आयु सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 26 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि,  प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से 50 साल और पर्सनल ऑफिसर पद के लिए 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

17:10 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UPPSC भर्ती के लिए योग्यता

पर्सनल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जबकि, प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से यूनानी में 5 साल की डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य से 5 साल की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

16:50 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और असिस्टेंट पर्सनल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 130 पदों पर भर्ती की जाएगी।

16:25 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: AIIMS भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

रिसर्च साइंटिस्ट -II (मेडिकल) ‌ के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67700 रुपए से 208700 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

16:00 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: AIIMS भर्ती के लिए योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री के साथ 2 साल के रिसर्च/टीचिंग का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

15:35 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: AIIMS भर्ती 2021

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, जोधपुर ने रिसर्च साइंटिस्ट -II (मेडिकल) और रिसर्च साइंटिस्ट - I (मेडिकल) ‌ के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू/लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

15:14 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: MPPSC भर्ती के लिए योग्यता

डीएसपी रेडियो और डीएसपी कंप्यूटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन में BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 33 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

14:52 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: MPPSC भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, डीएसपी रेडियो के 13 पद और डीएसपी कंप्यूटर के 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

14:33 (IST)08 Jul 2021
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: MPPSC भर्ती 2021

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (रेडियो और कंप्यूटर) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार MPPSC DSP Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के माध्यम से 4 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।