स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 314 भर्तियां जारी की हैं जो ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) पद के लिए हैं। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यहां जान लीजिए SAIL Recruitment 2024 के तहत निकाली गई भर्तियों के आवेदन से लेकर पात्रता तक की पूरी जानकारी।
SAIL Operator Cum Technician Recruitment 2024: आवदेन करने की अंतिम तिथि
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) पदों पर निकाली गई इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 26 फरवरी से शुरू कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 है।
SAIL Operator Cum Technician Recruitment 2024: कैसे करें आवदेन ?
ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) पदों की भर्तियों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 26 फरवरी से 18 मार्च 2024 तक सेल की ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधा रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते हैं।
SAIL Operator Cum Technician Recruitment 2024: क्या है पात्रता
ऑपरेटर कम टेक्नीशियन पदों की भर्ती के लिए सेल ने जो पात्रता रखी है उसके अनुसार, अभ्यर्थी को मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण करने के संबंधित क्षेत्र में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा पोस्ट के मुताबिक अभ्यर्थी के पास वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
SAIL Operator Cum Technician Recruitment 2024: आयु सीमा
ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) पदों पर 314 भर्तियों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा (आवेदन की अंतिम तिथि) नहीं होनी चाहिए।
SAIL Operator Cum Technician Recruitment 2024: आरक्षण और छूट
निर्धारित आयु सीमा से ज्यादा आयु वाले उम्मीदवारों को रिजर्वेशन कैटेगिरी के मुताबिक नियमानुसार छूट दी जाएगी। इन पदों पर भर्तियों के लिए आयु की गणना 18 मार्च 2024 से लागू होगी।
SAIL Operator Cum Technician Recruitment 2024: आवदेन करने का प्रोसेस क्या है ?
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको करियर वाले टैब पर क्लिक करके Current Job Openings वाले लिंक को खोल कर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
अप्लाई लिंक खुलने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉगिन आईडी जनरेट होने के बाद स्टेप-बाय-स्टेप मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद अंत में निर्धारित किया गया शुल्क जमा करना होगा जिसे आप एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस जमा करने के बाद आप इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।
SAIL Operator Cum Technician Recruitment 2024: आवदेन शुल्क कितना है ?
ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए अलग अलग शुल्क रखा गया है, जिसमें जनरल (General), ओबीसी (OBC) एवं ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, तो एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूबीडी (PWD), ईएसएम (ESM) एवं डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स के लिए आवदेन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।