SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट कम टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी SAIL Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 15 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू की गई है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी के 146 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 56 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 16 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 45 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 13 पद शामिल हैं।
SAIL Job Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?
अटेंडेंट कम टेक्निशियन पदों पर भर्ती के लिए आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी 10वीं पास और एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग भी होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
SAIL Job Application: यहां करें आवेदन
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पहले साल 12900 रुपए और दूसरे साल 16100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर 15 सितंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।