Steel Authority of India Limited, (SAIL) विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। SAIL में Jr. Manager (Safety) (07 पद), Operator-cum-Technician (Trainee) (170 पद) और Operator-cum-Technician (Boiler Operator) (28 पद) पदों पर भर्ती होनी है। कुल 205 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2018 है। Jr. Manager (Safety) का वेतनमान 20600 – 46500 रुपये; Operator-cum-Technician (Trainee) का वेतनमान 10700 रुपये और Operator-cum-Technician (Boiler Operator) का वेतनमान 16800 – 24110 रुपये होगा।
Jr. Manager पद के लिए आवेदक का Engineering / Technology में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री धारक या Industrial Safety में डिप्लोमा धारक होना जरूरी है। Operator-cum-Technician के लिए 10वीं पास और Mechanical/ Metallurgy/ Electrical/ Electronics/ Instrumentation Engineering डिप्लोमा (3 साल फुल टाइम) होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। Operator-cum-Technician के लिए उम्मीदवार का Mechanical/ Electrical/ Chemical/ Power Plant/ Production/ Instrumentation Engineering डिप्लोमा (3 साल फुल टाइम) धारक होना जरूरी है। तीनों पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच है।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन 5 नवंबर से शुरू होंगे और आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2018 है। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.sailcareers.com पर कर सकते हैं। SAIL Jr. Manager पद पर आवेदन करने के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क चुकाना होगा। SAIL Operator-cum-Technician पद पर आवेदन करने के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST/PWD/ESM उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं भरना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती नोटिफिकेशन भी वेबसाइट http://www.sailcareers.com पर देख सकते हैं।