RSMSSB LA Result 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने RSMSSB Lab Assistant Exam 2022 में भाग लिया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
लैब असिस्टेंट (भूगोल और गृह विज्ञान) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 28 जून से 30 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा की आंसर की 13 जुलाई को जारी की गई थी। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। लैब असिस्टेंट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत सैलरी की जाएगी।
How to download RSMSSB Lab Assistant Exam 2022 Result
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट के सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: फिर ‘LA (Home Science/ Geography) 2022 : List of Selected Candidates for Document Verification’ के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 5: अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर और कट ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से लैब असिस्टेंट और जूनियर लैब असिस्टेंट के कुल 1012 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 25 मार्च से 23 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।