RRB Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 28 फरवरी 2019 को जारी रोजगार सूचना (CEN 01/2019) में अधिसूचित रिक्त पदों पर भर्ती को रद्द कर दिया है। बोर्ड ने कुल 69 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन अस्वीकार कर दिये हैं। बोर्ड ने आधिकारिक सूचना में कहा, “डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू), वाराणसी में नये कार्य पैटर्न के मद्देनजर, आरआरबी इलाहाबाद के तहत डीएलडब्ल्यू की सभी अधिसूचित रिक्तियों को 28 फरवरी, 2019 को जारी केंद्रीयकृत रोजगार नोटिस (CEN 01/2019) से वापस ले लिया गया है।”
आरआरबी भर्ती 2019 में इन पदों पर आवेदन हुए हैं रद्द
कुल हटाए गए पद: 69
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 17
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 19
सीनियर टाइम कीपर: 08
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 19
जूनियर टाइम कीपर: 06
जिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे 30 अप्रैल 2019 तक अपना आवेदन संशोधित कर सकते हैं। “ऐसे सभी उम्मीदवारों को लिंक के साथ उनके पंजीकृत ईमेल पते पर पहले ही ईमेल भेजे जा चुके हैं। अभ्यर्थी allahabad.rrbonlinereg.co.in पर मौजूद लिंक पर जा सकते हैं और लॉगिन कर सकते हैं। पोस्ट प्रेफेरेन्स में सुधार करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर ही मौजूद है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही विश्वास करें।