RRB NTPC Recruitment Notification 2019 LIVE Updates: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के RRB NTPC (CEN 01/2019) पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 1 मार्च से शुरू होंगे। इससे पहले आवेदन 28 फरवरी से होने थे। RRB ने अपनी वेबसाइट पर आवेदन करने और विस्तृत अधिसूचना जारी होने की तारीख में बदलाव होने का ऐलान किया है। बता दें रेलवे ने 23 फरवरी को RRB NTPC, RRB Para-Medical Staff (CEN 02/2019), मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी (CEN 03/2019) और आरआरबी लेवल 1 (RRC 01/2019) के कुल 1.30 लाख पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें से RRB NTPC (CEN 01/2019) की रजिस्ट्रेशन डेट्स में बदलाव किया गया है। यह तीसरी बार है जब रेलवे ने इतने बड़े पैमाने पर भर्तियों का ऐलान किया है।
दूसरी तरफ आरआरबी लेवल 1 (RRC 01/2019) के कुल 1 लाख पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में कमी की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट के जरिए इसका ऐलान किया था। लेवल-1 पदों के लिए भर्ती परीक्षा में अब 10वीं पास, ITI, या उसके समकक्ष डिप्लोमा/कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। RRB Para-Medical Staff (CEN 02/2019) के रजिस्ट्रेशन 4 मार्च, 10 बजे से शुरू होंगे। वहीं Ministerial And Isolated Categories (CEN 03/2019) के रजिस्ट्रेशन 8 मार्च, 10 बजे से और Level-1 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।
बता दें इस साल जनवरी महीने में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में 2.50 लाख भर्तियों के बारे में ऐलान किया था। उस वक्त रेलमंत्री ने कहा था कि, ‘रेलवे में 2.50 लाख नई नौकरियां आएंगी। करीब 1.50 नियुक्तियों की प्रक्रिया पर अभी काम चल रहा है। रेलवे विभाग में कुल 4 लाख नौकरियां निकलेंगी।’ फिलहाल आरआरबी द्वारा निकाली गई 1.30 लाख भर्तियों में लेवल-1 पदों पर सबसे ज्यादा एक लाख भर्तियां की जाएंगी। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर कर सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर करें आवेदन
RRB Ahmedabad- http://www.rrbahmedabad.gov.in
RRB Ajmer- http://www.rrbajmer.gov.in
RRB Allahabad- http://www.rrbald.nic.in
RRB Bangalore- http://www.rrbbnc.gov.in
RRB Bhopal- http://www.rrbbpl.nic.in
RRB Bhubaneswar- http://www.rrbbbs.gov.in
RRB Bilaspur- http://www.rrbbilaspur.gov.in
RRB Chandigarh- http://www.rrbcdg.gov.in
RRB Chennai- http://www.rrbchennai.gov.in
RRB Gorakhpur- http://www.rrbgkp.gov.in
RRB Guwahati- http://www.rrbguwahati.gov.in
RRB Jammu Srinagar- http://www.rrbjammu.nic.in
RRB Kolkata- http://www.rrbkolkata.gov.in
RRB Malda- http://www.rrbmalda.gov.in
RRB Mumbai- http://www.rrbmumbai.gov.in
RRB Muzaffarpur- http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB Patna- http://www.rrbpatna.gov.in
RRB Ranchi- http://www.rrbranchi.gov.in
RRB Secunderabad- http://www.rrbsecunderabad.nic.in
RRB Siliguri- http://www.rrbsiliguri.org
RRB Thiruvanthapuram- http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in