RRB Railway NTPC Recruitment 2019: आरआबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च (आज) है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी में विभिन्न पदों पर बहाली के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2019 से शुरू हुई थी। स्नातक और गैर-स्नातक लोगों के लिए 35,277 नॉन-टेक्निकल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज शाम पांच बजे बंद हो जाएगी। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आआरबी के आधिकारिक और क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर एनटीपीसी वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नॉटन टेक्निकल पदों पर बहाली के लिए आवेदन करने वाले स्नातक कर चुके अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 33 और गैर-स्नातक वालों के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। रिजर्व कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतमक उम्र सीमा में छूट मिलेगी। वैकेंसी से संबधित अधिक जानकारी आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले वेबसाइट की डिटेल निम्न है।
आरआबी गुवाहाटी: rrbguwahati.gov.in
आरआरबी जम्मू: rrbjammu.nic.in
आरआबी कोलकाता: rrbkolkata.gov.in
आरआरबी मालदा: rrbmalda.gov.in
आरआरबी मालदा: rrbmumbai.gov.in
आरआरबी मुजफ्फरपुर: rrbmuzaffarpur.gov.in
आरआरबी पटना: rrbpatna.gov.in
आरआरबी रांची: rrbranchi.gov.in
आरआरबी सिकंदराबाद: rrbsecunderabad.nic.in
आरआरबी अहमदाबाद: rrbahmedabad.gov.in
आरआरबी अजमेर: rrbajmer.gov.in
आरआरबी इलाहाबाद: rrbald.gov.in
ये है चयन प्रक्रिया: सभी उम्मीदवारों को दो चरण के कम्प्यूटर आधारित टेस्ट से गुजरना होना।पहले चरण के टेस्ट के बाद दूसरे चरण के कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के उम्मीदवारों की आरआरबी-वाइज शॉर्ट लिस्टिंग रिक्तियों के 20 गुना (रेलवे प्रशासन की आवश्यकता के अनुसार इसे बढ़ा या घटा सकती है।) के आधार पर की जाएगी। इसके बाद स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के आठ गुणा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ( रेलवे प्रशासन की आवश्यकता के अनुसार इसे बढ़ा या घटा सकती है।)
[bc_video video_id=”5967824526001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पहली बार दिया जा रह आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण (EWS Resrervation): इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े को भी 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। इस श्रेणी में वे लोग आते हैं, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है और जमीन पांच एकड़ से कम है।
