RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB जल्द ही एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह RRB की आधिकारिक वेबसाइट और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की एनटीपीसी सीबीटी 1, सीबीटी 2, CBAT, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड अलग-अलग ज़ारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी की हर सूचना की जानकारी उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और एसएमएस पर भी दे दी जाएगी।
Sarkari Naukri-Result 2019 Notification: Check Here
CBT 1 ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा। यह परीक्षा क्वालिफाई करने वाले छात्रों को CBT में बैठने का मौका मिलेगा। आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जहां कॉल करके मदद ले सकते हैं – RRB, ईस्ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035।
RRB NTPC Admit Card 2019: Check Here

Highlights
मार्च 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी है।
आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जहां कॉल करके मदद ले सकते हैं-RRB, ईस्ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035
एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एग्जाम से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी तक एग्जाम डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है। नोटिफिकेशन मिलते ही छात्र वेबसाइट पर जाकरन अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।
कुल 1.3 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा 100 नंबर की कराई जाएगी जिसके लिए कैंडिडेट्स को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवंटित समय 120 मिनट है जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को निकाल ले जाएंगे, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए देना पड़ेगा।
जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे चेक करना होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी।
बोर्ड किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बगैर एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उम्मीदवारों को बता दें कि RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि कॉल लेटर जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और SMS के जरिए दे दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।
कैटेगरी के अनुसार परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक: UR-40%, EWS-40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, SC-30%, ST-25% है। इससे कम अंक आने पर उम्मीदवार को डिस्क्वालिफाई माना जाएगा।
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900जूनियर टाइम कीपर- 19900ट्रैन्स क्लर्क- 19900कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500
अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।
उम्मीदवार ने जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, परीक्षा भी उसी पदानुसार आयोजित की जाएगी। पूरा विवरण यहां देखें।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
जूनियर टाइम कीपर- 19900
ट्रैन्स क्लर्क- 19900
कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500
चयन प्रकिया के पहले चरण के रूप में CBT 1 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न ऐसा होगा।
रीजनिंग के सेक्शन में क्लासिफिकेशन, इक्वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्लड रिलेशन, क्लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग टॉपिक्स से सवाल पूछे जाएंगे।
कैटेगरी के अनुसार परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक: UR-40%, EWS-40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, SC-30%, ST-25% है। इससे कम अंक आने पर उम्मीदवार को डिस्क्वालिफाई माना जाएगा।
परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वे परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में किसी भी अनाधिकृत स्रोत पर यकीन न करें। बोर्ड ने अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है तथा तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जाएगी।
अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।
रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों (CBT I तथा CBT II) के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होते ही बोर्ड उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में सूचना जारी कर देगा। उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल समय समय पर चेक करते रहें।
रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने परीक्षा के संबंध में जानकारी दी है। उन्होनें बताया कि परीक्षा आयोजित किए जाने की तिथि पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में यह साफ है कि परीक्षा की तिथि के संबंध में बैठक करने के बाद बोर्ड आधिकारिक सूचना जारी करेगा।
रेलवे बोर्ड इस सप्ताह परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में कोई सूचना जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की घोषणा भी नहीं की है। एडमिट कार्ड परीक्षा के 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को बता दें कि रेलवे बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत या भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें। कोई भी सूचना रेलवे की वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।
मैथमैटिक्स सब्जेक्ट में सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
रेलवे में पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी है।
रीजनिंग के सेक्शन में क्लासिफिकेशन, इक्वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्लड रिलेशन, क्लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग टॉपिक्स से सवाल पूछे जाएंगे।
सीनियर टाइम कीपर- 29200, सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200, गुड्स गार्ड- 29200, स्टेशन मास्टर 35400, कॉमरशियल अप्रेंटिस 35400
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900, जूनियर टाइम कीपर- 19900, ट्रैन्स क्लर्क- 19900, कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700, ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
कुल 1.3 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया गया था। इसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के पद हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां अच्छे से चेक कर लें। परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग आदि सभी जानकारियां एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहेंगी। अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। कम्प्यूटर आधारित परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।
सीबीटी 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी 2 में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा। इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा और फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। फाइनल सिलेक्शन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।