RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB जल्द ही एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह RRB की आधिकारिक वेबसाइट और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की एनटीपीसी सीबीटी 1, सीबीटी 2, CBAT, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड अलग-अलग ज़ारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी की हर सूचना की जानकारी उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और एसएमएस पर भी दे दी जाएगी।

Sarkari Naukri-Result 2019 Notification: Check Here

CBT 1 ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा। यह परीक्षा क्‍वालिफाई करने वाले छात्रों को CBT में बैठने का मौका मिलेगा। आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। जहां कॉल करके मदद ले सकते हैं – RRB, ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035।

RRB NTPC Admit Card 2019: Check Here

Live Blog

11:54 (IST)02 Jul 2019
रेलवे के इन पदों पर भी जारी है भर्ती

मार्च 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी है।

11:33 (IST)02 Jul 2019
RRB, ईस्‍ट सेंट्रल रीजन के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। जहां कॉल करके मदद ले सकते हैं-RRB, ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035

11:13 (IST)02 Jul 2019
ये है एडमिट कार्ड जारी होने का समय

एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एग्जाम से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी तक एग्जाम डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

10:52 (IST)02 Jul 2019
ये है RRB NTPC का सिलेक्शन प्रोसेस

रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

10:28 (IST)02 Jul 2019
ये हैं RRB के हेल्‍पलाइन नंबर

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

10:08 (IST)02 Jul 2019
रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा नोटिफिकेशन

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है। नोटिफिकेशन मिलते ही छात्र वेबसाइट पर जाकरन अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

09:39 (IST)02 Jul 2019
RRB NTPC CBT 1 पेपर पैटर्न

अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

09:15 (IST)02 Jul 2019
कुल इतने पदों के लिए मांगा गया था आवेदन

कुल 1.3 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।

08:55 (IST)02 Jul 2019
90 मिनट का समय मिलेगा

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा 100 नंबर की कराई जाएगी जिसके लिए कैंडिडेट्स को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवंटित समय 120 मिनट है जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को निकाल ले जाएंगे, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए देना पड़ेगा।

08:35 (IST)02 Jul 2019
कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा

जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

08:17 (IST)02 Jul 2019
जानें कहां मिलेगा एग्‍जाम सेंटर का पता

परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे चेक करना होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी।

07:56 (IST)02 Jul 2019
वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड

बोर्ड किसी भी उम्‍मीदवार को डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवारों को रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बगैर एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

07:35 (IST)02 Jul 2019
SMS पर छात्रों को मिल जाएगी सूचना

उम्‍मीदवारों को बता दें कि RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि कॉल लेटर जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और SMS के जरिए दे दी जाएगी।

07:13 (IST)02 Jul 2019
हर चरण की परीक्षा के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

23:52 (IST)01 Jul 2019
कैटेगरी के अनुसार ये है कट-ऑफ

कैटेगरी के अनुसार परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक: UR-40%, EWS-40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, SC-30%, ST-25% है। इससे कम अंक आने पर उम्‍मीदवार को डिस्‍क्‍वालिफाई माना जाएगा।

23:22 (IST)01 Jul 2019
इन पदों पर किया है आवेदन तो ये मिलेगी सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900जूनियर टाइम कीपर- 19900ट्रैन्स क्लर्क- 19900कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500

22:56 (IST)01 Jul 2019
RRB NTPC CBT 1 Exam 2019: पेपर पैटर्न

अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

21:49 (IST)01 Jul 2019
अलग अलग पदों के लिए आयोजित की जाएंगी अलग अलग परीक्षाएं

उम्‍मीदवार ने जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, परीक्षा भी उसी पदानुसार आयोजित की जाएगी। पूरा विवरण यहां देखें।

21:22 (IST)01 Jul 2019
ये उम्‍मीदवार होंगे नौकरी के हकदार

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

20:07 (IST)01 Jul 2019
इन पदों पर किया है आवेदन तो ये मिलेगी सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
जूनियर टाइम कीपर- 19900
ट्रैन्स क्लर्क- 19900
कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500

19:45 (IST)01 Jul 2019
ये है CBT 1 का परीक्षा पैटर्न

चयन प्रकिया के पहले चरण के रूप में CBT 1 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न ऐसा होगा।

19:19 (IST)01 Jul 2019
रीजनिंग सब्‍जेक्‍ट का ये है सिलेबस

रीजनिंग के सेक्‍शन में क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे।

18:51 (IST)01 Jul 2019
कैटेगरी के अनुसार ये है कट-ऑफ

कैटेगरी के अनुसार परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक: UR-40%, EWS-40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, SC-30%, ST-25% है। इससे कम अंक आने पर उम्‍मीदवार को डिस्‍क्‍वालिफाई माना जाएगा।

17:45 (IST)01 Jul 2019
अनाधिकृत स्रोतों पर न करें भरोसा

परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में किसी भी अनाधिकृत स्रोत पर यकीन न करें। बोर्ड ने अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है तथा तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जाएगी।

17:25 (IST)01 Jul 2019
RRB NTPC CBT 1 Exam 2019: पेपर पैटर्न

अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

16:32 (IST)01 Jul 2019
ये है NTPC के तहत भर्ती की पूरी चयन प्रक्रिया

रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों (CBT I तथा CBT II) के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

16:10 (IST)01 Jul 2019
एडमिट कार्ड जारी होने पर होगा ये

परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होते ही बोर्ड उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में सूचना जारी कर देगा। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल समय समय पर चेक करते रहें।

15:47 (IST)01 Jul 2019
बोर्ड के अधिकारी ने दी है ये जरूरी जानकारी

रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने परीक्षा के संबंध में जानकारी दी है। उन्‍होनें बताया कि परीक्षा आयोजित किए जाने की तिथि पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में यह साफ है कि परीक्षा की तिथि के संबंध में बैठक करने के बाद बोर्ड आधिकारिक सूचना जारी करेगा।

15:19 (IST)01 Jul 2019
इस सप्‍ताह हो सकती है कोई आधिकारिक घोषणा

रेलवे बोर्ड इस सप्‍ताह परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में कोई सूचना जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की घोषणा भी नहीं की है। एडमिट कार्ड परीक्षा के 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

14:56 (IST)01 Jul 2019
केवल आधिकृत स्रोतों पर करें भरोसा

उम्‍मीदवारों को बता दें कि रेलवे बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत या भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें। कोई भी सूचना रेलवे की वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

14:36 (IST)01 Jul 2019
इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे।

13:53 (IST)01 Jul 2019
रेलवे पैरामेडिकल के पदों पर भी कर रहा है भर्ती

रेलवे में पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी है।

13:36 (IST)01 Jul 2019
रीजनिंग सब्‍जेक्‍ट का ये है सिलेबस

रीजनिंग के सेक्‍शन में क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे।

13:13 (IST)01 Jul 2019
जानिए इन पदों पर कितनी सैलरी मिलेगी

सीनियर टाइम कीपर- 29200, सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200, गुड्स गार्ड- 29200, स्टेशन मास्टर 35400, कॉमरशियल अप्रेंटिस 35400

12:52 (IST)01 Jul 2019
किस पद पर मिलेगी कितनी सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900, जूनियर टाइम कीपर- 19900, ट्रैन्स क्लर्क- 19900, कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700, ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500

12:33 (IST)01 Jul 2019
देखें किन्‍हें मिलेगी रेलवे में नौकरी

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

12:13 (IST)01 Jul 2019
इतने पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए थे आवेदन

कुल 1.3 लाख रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया गया था। इसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के पद हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।

11:50 (IST)01 Jul 2019
यहां मिलेगी परीक्षा सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग की डिटेल्स

उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां अच्‍छे से चेक कर लें। परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग आदि सभी जानकारियां एडमिट कार्ड पर उपलब्‍ध रहेंगी। अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

11:27 (IST)01 Jul 2019
इतने नंबर लाने पर होंगे पास

परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

11:06 (IST)01 Jul 2019
चयन प्रक्रिया के अंत में बनेगी मेरिट लिस्‍ट

सीबीटी 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी 2 में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा। इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा और फाइनल मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी। फाइनल सिलेक्शन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।