RRB NTPC Admit Card 2019: RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया का सबसे पहला चरण CBT 1 है जो कि कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है। अभी तक इस परीक्षा की तिथि की घोषणा बोर्ड ने नहीं की है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भी जल्द आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्मीदवार अपना परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग आदि की जानकारी ले सकेंगे। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर उम्मीदवार परीक्षा हॉल में प्रवेश पा सकेंगे। एडमिट कार्ड के बगैर किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
Sarkari Naukri-Result 2019 Notification: Check Here
CBT 1 में उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घण्टा 30 मिनट, यानि 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग तथा गणित विषयों के पेपर होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के 40 सवाल आएंगे जबकि जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के 30 और गणित से 30 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।
RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date, Syllabus: Check here
उम्मीदवारों को बता दें कि RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि कॉल लेटर जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और SMS के जरिए दे दी जाएगी।
बोर्ड किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बगैर एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे चेक करना होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी।
जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा 100 नंबर की कराई जाएगी जिसके लिए कैंडिडेट्स को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवंटित समय 120 मिनट है जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को निकाल ले जाएंगे, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए देना पड़ेगा।
कुल 1.3 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।
अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है। नोटिफिकेशन मिलते ही छात्र वेबसाइट पर जाकरन अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर
रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एग्जाम से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी तक एग्जाम डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जहां कॉल करके मदद ले सकते हैं-RRB, ईस्ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035
मार्च 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी है।
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि भर्ती परीक्षा के दोनो चरणों में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। ऑनलाइन परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।
सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।– होमपेज पर RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें।– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।– सबमिट बटन पर क्लिक करें।– आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
रेलवे बोर्ड किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाने वाले हैं।
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।
रेलवे ट्रे़ड अप्रेंटिस के 432 पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक लोग 15 जुलाई शाम 6 बजे तक आवेदन कर पाएंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर छत्तीसगढ़ डिवीजन में होगी।
मैथमैटिक्स सब्जेक्ट में सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे अपना मोबाइल नंबर चालू रखें तथा ई-मेल को समय समय पर चेक करते रहें। बोर्ड डाक से उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा।
क्लासिफिकेशन, इक्वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्लड रिलेशन, क्लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग।
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है- 91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर
रेलवे भर्ती बोर्ड में पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी गई है।
आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।
उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड जल्द NTPC भर्ती के तहत CBT 1 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर सकता है। परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ कुछ और दस्तावेज भी लेकर जाने होते हैं।आईडी प्रूफपासपोर्ट साइज फोटोएससी / एसटी ट्रेवल पासस्क्राइब के लिए आरआरबी एनटीपीसी कॉल लेटर
नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा जून से सिंतबर के बीच आयोजित की जानी थी। लेकिन अब लगता है कि एग्जाम जुलाई से आयोजित होंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द सीबीटी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा।
विभिन्न श्रेणियों में PASS के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक: UR-40%, EWS-40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, SC-30%, ST-25% होगा।
सीबीटी-1 में जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 अंकों के सवाल होंगे। गणित से 30 अंकों के सवाल आएंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PWD उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि CBT 1 तथा CBT 2, दोनो परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। ऑनलाइन परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। छात्रों को सुझाव है कि वे परीक्षा में सावधानीपूर्वक अपने आंसर दें।
- अब अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।
- आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।
- एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें।
RRB Ahmedabad
RRB Ajmer
RRB Allahabad
RRB Bangalore
RRB Bhopal
RRB Bhubaneshwar
RRB Bilaspur
RRB Chandigarh
RRB Chennai
RRB Gorakhpur
RRB Guwahati
RRB Jammu
RRB Kolkata
RRB Malda
RRB Mumbai
RRB Muzaffarpur
RRB Patna
RRB Ranchi
RRB Secunderabad
RRB Siliguri
RRB Thiruvananthapuram
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए ये बता दें की सीबीटी यानि की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बाद चयनित उम्मीदवारों को आरआरबी स्टेज 2 सीबीटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। सीबीटी 1 और सीबीटी 2 के परिणामों के आधार पर ही उम्मीदवारों को एनटीपीसी भर्ती 2019 की अगली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। अगली चयन प्रक्रिया स्कील टाइपिंग टेस्ट और एप्टिट्यूड टेस्ट की होगी। जो उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं को पास कर लेगें उन्हें ही आगे जाने का मौका मिलेगा।
उम्मीदवारों को बता दें की एनटीपीसी सीबीटी 1, सीबीटी 2, CBAT, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड अलग-अलग ज़ारी किये जाएंगे।
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ के द्वारा ही उम्मीदवार लॉग इन कर सकेंगे और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने फरवरी के अंत में आरआरबी NTPC और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे में 1.30 लाख पदों को भरा जाना है। अभी तक रेलवे ने इन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीखों का खुलासा नहीं किया है।
एडमिट कार्ड परीक्षा के दौरान ले जाना जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। आवेदकों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड पर छात्र का नाम, फोटो, परीक्षा केन्द्र का नाम, टाइमिंग और परीक्षा की तारीख आदि की जानकारी होगी।
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। कॉल लैटर जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और एसएमएस के जरिए दे दी जाएगी।