रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे। आपने भी अगर रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत आवेदन किया था तो आप भी एडमिट कार्ड की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। आरआरबी एनटीपीसी के एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in के अलावा सभी संबंधित रीजनल वेबसाइट्स पर भी जारी किए जाएंगे।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
West Central Railway Recruitment 2020: पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं। उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए एमपी ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mponline.gov.in के माध्यम से 27 जनवरी से 26 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here
Highlights
पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर 27 जनवरी से 26 फरवरी 2020 तक सबमिट कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए।
पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया:10वीं कक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के औसत प्रतिशत लेते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 सिस्टम में) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई प्रमाणपत्र होने चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
• फिटर - 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 प्रणाली में) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और फिटर ट्रेड में आईटीआई.
• वेल्डर (जीएएस और इलेक्ट्रिक) - 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 प्रणाली में) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और वेल्डर (जी एंड ई) संबंधित ट्रेड में आईटीआई.
• फिटर - 50 (यूआर -22, एससी -7, एसटी -3, ओबीसी -13, ईडब्ल्यूएस -5
• वेल्डर (जीएएस और इलेक्ट्रिक) - 20 (यूआर -10, एससी -3, एसटी -1, ओबीसी -5, ईडब्ल्यूएस -1)
• इलेक्ट्रीशियन - 60
• कोपा - 10
• सेक्रेटरीयल असिस्टेंट - 5
• पेंटर - 30
• ड्राईवर-कम-मैकेनिक - 5
• मैकेनिक रिपेयर एंड व्हीकल मेन्टेनेन्स - 6
• सीएनसी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर - 10
आप रेलवे की वेबसाइट rrcecr.gov.in से नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भेजना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 447 पद भरे जाने हैं। इसमें सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को बहुत ध्यान से पढ़ लें ताकि पात्रताओं की पूरी जानकारी मिल सके। आप नौकरियों के लिए आवेदन तभी करें जब इनके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों। पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हाल ही में जूनियर क्लर्क, जूनियर इंजीनियर आदि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास, डिप्लोमा धारक या कोई ग्रजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। कम्प्यूटर आधारित परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।
पिछले साल फरवरी से आरआरबी द्वारा लगभग सात प्रमुख सूचनाएं जारी की गई थी, जिसमें ALP और तकनीशियन भर्ती के लिए RRB CEN 01/2018, ग्रुप डी के लिए RRB CEN 02/2018, JE के लिए RRB CEN 03/2018, NTPC के लिए RRB CEN 01/2019, पैरामेडिकल के लिए RRB CEN 02/2019, RRB CEN 03 / ग्रुप डी के लिए मंत्रिस्तरीय के लिए 2019, और आरआरसी CEN 01/2019
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि, पहले चरण की परीक्षा मार्च के महीने में और दूसरे चरण की परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित किया जा सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा की तारीखों पर कहा कि, आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए और आरआरबी ग्रुप डी 2019 के लिए परीक्षा शेड्यूल पर अभी तक को कोई अपडेट नहीं है।
पिछले साल सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी लेकिन यह फर्जी खबर थी और इसे विभिन्न आरआरबी ने भी बेबुनियाद बताया था।
आरआरबी को 35,208 रिक्तियों को भरने के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए। बड़ी संख्या में आवेदन पत्र एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथियों के जारी होने में देरी का कारण बना है।
रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी भर्ती शेड्यूल का ऐलाना होना बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि पहले ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद RRB NTPC परीक्षा होगी।
उम्मीदवारों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था क्योंकि रेलवे को एक नई परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण को नियुक्त करने के लिए निविदा जारी करनी थी। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम सेंटर उम्मीदवार के एग्जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।
RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।
- अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।
बोर्ड ने पहले ही उम्मीदवारों के लिए उनके एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिंक एक्टिव कर दिए थे तथा इसके बाद यह भी कहा था कि रद्द हुए आवेदनों पर अभी पुर्नविचार किया जाएगा। तकरीबन 4 लाख रद्द हुए आवेदनों पर पुर्नविचार करने के बाद अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा करने के लिए तैयार है। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा कुल 35,277 जूनियर क्लर्क, गुड्स गार्डस और ट्रेनी क्लर्क व अन्य कई पदों पर भर्ती की जानी है। ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, कंप्यूट बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट। एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में आधिकारिक सूचना जल्द जारी की जाएगी।
रेलवे एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा में सख्त नियम रहेंगे। किसी और को अपनी जगह परीक्षा में उपस्थित होने के लिए भेजने या किसी अन्य अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर उम्मीदवार को आजीवन के लिए रेलवे की किसी भी भर्ती के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। यदि ऐसा कोई उम्मीदवार नकल में लिप्त पाया जाता है जो पहले से रेलवे के किसी विभाग में कार्यरत है, तो उसे उसकी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
आरआरबी एनटीपीसी के ट्रैफिक असिस्टेंट- 88, गुड्स गार्ड- 5748, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 5648, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 2873, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 14, कॉमर्शियल अप्रैंटिस- 259, स्टेशन मास्टर-6865
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ही नोटिस बोर्ड का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अब आपके सामने अलग अलग पदों पर आवेदन करने का लिंक आपके सामने आ जाएगा। अब आप संबंधित पद के नोटिफिकेशन को चेक करने के लिए क्लिक करें। अब आप चेक कर पाएंगे कि किस पद के लिए क्या पात्रता हैं।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हाल ही में जूनियर क्लर्क, जूनियर इंजीनियर आदि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्लयूबीडी और महिला उम्मीदवार को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।
पात्र उम्मीदवार 14 फरवरी से 13 मार्च 2020 तक पूर्व रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) • NCVT / SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.
• फिटर - 260
• वेल्डर (जी एंड ई) - 220
• मशीनिस्ट - 48
• टर्नर - 48
• इलेक्ट्रीशियन - 43
• डीजल मैकेनिक - 65
• फिटर - 80
• मशीनिस्ट - 11
• टर्नर - 5
• वेल्डर (जी एंड ई) - 68
• पेंटर जनरल - 5
• इलेक्ट्रीशियन - 15
• वायरमैन - 15
• रेफ्रिजेरेशन और एयर कंडीशनिंग - 5
• फिटर - 66
• वेल्डर - 39
• इलेक्ट्रीशियन - 73
• मशीनिस्ट - 6
• वायरमैन - 3
• कारपेंटर - 9
• पेंटर - 10
• फिटर - 151
• टर्नर - 14
• वेल्डर (जी एंड ई) - 96
• इलेक्ट्रीशियन - 110
• (डीजल) - 41
• इलेक्ट्रीशियन - 41
• एसी मेकेनिक - 6
• फिटर - 47
• वेल्डर - 3
• पेंटर - 2
• कारपेंटर - २
• फिटर - 185
• वेल्डर - 60
• इलेक्ट्रीशियन - 91
• लाइनमैन - 40
• वायरमैन - 40
• इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 75
• रेफ्रीजेरेटर और एसी - 35
• फिटर - 281
• वेल्डर - 61
• मच (एमवी) - 09
• मेकेनिकल (डीजल) - 17
• ब्लैकस्मिथ - 09
• मशीनिस्ट - 09
• कारपेंटर - 09
• पेंटर - 09
• लाइनमैन (जनरल) - 09
• वायरमैन - 09
• एसी मेकेनिक - 08
• इलेक्ट्रीशियन - 220
• मैकेनिक मशीन टूल (MMT M) -09
• आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 फरवरी 2020 सुबह 10:00 बजे
• आवेदन की अंतिम तिथि - 13 मार्च 2020 सुबह 06:30 बजे
• चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की संभावित तिथि - 30 मार्च 2020
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्मीदवार एक दिन पहले ही एग्जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें।
टेस्ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर 27 जनवरी से 26 फरवरी 2020 तक सबमिट कर सकते हैं।