रेलवे में NTPC (Non Technical Popular Categories) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है। अब उम्‍मीदवारों के लिए समय है अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का। एग्‍जाम की डेट तय हो चुकी है और अब एडमिट कार्ड जारी होते ही कैंडिडेट एग्‍जाम के लिए तैयार हो जाएंगे। याद दिला दें कि लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए पहले ही 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवार आवेदन कर चुके हैं। इसका मतलब है कि एग्‍जाम में कंपटीशन बेहद टफ होने जा रहा है। ऐसे में सटीक तैयारी के बगैर नौकरी पाना बहुत मुश्किल होगा।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

रेलवे बोर्ड बड़ी तादात में आवेदकों की छंटनी CBT 1 के बाद ही कर देगा ताकि CBT 2 में कम ही कैंडिडेट्स के लिए एग्‍जाम कराना पड़े। पहले पड़ाव में शॉर्टलिस्‍ट होने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन एग्‍जाम के पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए ताकि एग्‍जाम में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सकें। परीक्षा 15 दिसंबर से होनी है और अब तैयारी के लिए ज्‍यादा समय नहीं बचा है। एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्‍मीदवारों को इसकी जानकारी मिल जाएगी। एग्‍जाम पैटर्न और सिलेबस जैसी अन्‍य जानकारियों के लिए भी उम्‍मीदवार हमारे साथ जुड़े रहें।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

10:20 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: टाइप टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

09:55 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: कब आयोजित की जाएगी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर-अक्‍टूबर में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

09:34 (IST)13 Oct 2020
इन पदों पर ज्‍वाइनिंग के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

09:15 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: RRB NTPC CBT 1 का पैटर्न

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

08:50 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: तय समय पर ही पहुंचना होगा एग्‍जाम सेंटर

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

08:23 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: ये हैं रेलवे के नॉन-टेक्निकल पद

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

08:03 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC CBT के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

07:39 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: ये गलती हुई तो नहीं दे सकेंगे परीक्षा

एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें।

07:19 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: एग्जाम सेंटर पर पहुंचने का समय

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

07:02 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: जानिए कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। इस संबंध में किसी भी अन्‍य अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।

06:43 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: नोटिफिकेशन में इतने पद थे विज्ञापित

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

06:28 (IST)13 Oct 2020
ऑनलाइन एग्‍जाम में ऐसे देने होंगे सवालों के जवाब

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

06:18 (IST)13 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर चेक करना होगा अपना रिपोर्टिंग टाइम

उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

22:28 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: 100 सवालों को हल करने के लिए मिलेंगे 90 मिनट

रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्‍द आयोजित की जानी है।

22:06 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: शहर से बाहर भी पड़ सकता है एग्‍जाम सेंटर

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केन्‍द्र दूसरे शहरों में भी पड़ स‍कता है। परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा। चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्‍त पदों से कई गुना अधिक संख्‍या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्‍य शहरों में परीक्षा केन्‍द्र मिलना आम बात है।

21:36 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: ये गलती हुई तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बता दें कि किसी भी सूरत में यदि उम्‍मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्‍हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्‍मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।

21:11 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: इतने होंगे ऑनलाइन एग्‍जाम में मैक्सिमम मार्क्‍स

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। हालांकि, दोनो परीक्षाओं के लिए सिलेबस एक ही होगा।

20:46 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: ऑनलाइन एग्‍जाम में ऐसे देने होंगे सवालों के जवाब

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

20:20 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: एक ही एडमिट कार्ड से नहीं चलेगा काम

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

19:57 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: कहां मिलेगा उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड

भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्‍य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

19:29 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

19:04 (IST)12 Oct 2020
CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

18:43 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

18:11 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

17:38 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: बोर्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजेगा एडमिट कार्ड

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

17:11 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: एक के बाद एक इतने होंगे स्‍टेप्‍स

उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

16:45 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: 100 सवालों को हल करने के लिए मिलेंगे 90 मिनट

रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्‍द आयोजित की जानी है।

15:59 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: शहर से बाहर भी पड़ सकता है एग्‍जाम सेंटर

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केन्‍द्र दूसरे शहरों में भी पड़ स‍कता है। परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा। चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्‍त पदों से कई गुना अधिक संख्‍या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्‍य शहरों में परीक्षा केन्‍द्र मिलना आम बात है।

15:20 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: ये गलती हुई तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बता दें कि किसी भी सूरत में यदि उम्‍मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्‍हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्‍मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।

14:55 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: इतने होंगे ऑनलाइन एग्‍जाम में मैक्सिमम मार्क्‍स

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। हालांकि, दोनो परीक्षाओं के लिए सिलेबस एक ही होगा।

14:31 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: ऑनलाइन एग्‍जाम में ऐसे देने होंगे सवालों के जवाब

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

14:04 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सबसे पहले करें ये

उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

13:31 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: सेलेक्शन के बाद इन पदों पर मिलेगी नौकरी

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

13:04 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: ये है सेलेक्‍शन का पूरा प्रोसेस

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

12:30 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर दिए जाएंगे जरूरी निर्देश

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीपीसी के एडमिट कार्ड पर उल्लिखित निर्देशों को अच्छी तरह से और ध्यान से पढ़ें और उनका सावधानीपूर्वक पालन करें। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अगले सप्‍ताह तक जारी किए जा सकते हैं।

11:55 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: इतनी होनी चाहिए उम्‍मीदवारों की टाइपिंग स्‍पीड

दोनों भाषाओं के लिए इतनी होनी चाहिए टाइपिंग स्पीड RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा

11:25 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: ऑनलाइन एडमिट कार्ड होगा मान्‍य

उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही एग्‍जाम सेंटर पर मान्‍य होगा।

11:02 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

10:39 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट लिस्‍ट

दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं से गुजरने के बाद उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट बनेगी जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। इसमें CBT 2 के नंबर भी जोड़े जाएंगे।

10:08 (IST)12 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: एग्‍जाम शुरू होने से 1 घण्‍टा पहले करना होगा रिपोर्ट

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।