RRB Group D Result 2019: Railway Recruitment Board (RRB) ने 2018-2019 ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। पिछले साल हुई इस परीक्षा में 1.17 करोड़ उम्मीदवार शामिल हुए थे। ये सभी बेसब्री से परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे। इन सभी का इंतजार 04 मार्च, 2019 को रिजल्ट जारी होने के बाद खत्म हो गया है।  हालांकि इससे पहले कई बार रिजल्ट जारी करने की तारीख के बारे में बताया गया था कि रिजल्ट 27, 28 फरवरी को जारी किए जाएंगे। साथ ही कहा गया था कि रिजल्ट फरवरी में ही जारी होंगे, क्योंकि मार्च में आचार सहिंता लागू होने वाली है और उस दौरान परिणामों की घोषण नहीं की जा सकती।

फिर कहा गया कि, रिजल्ट मार्च में आएंगे, आचार संहिता लागू होने से पहले ही जारी होंगे और हर हालात में 7 मार्च से पहले जारी कर दिए जाएंगे। आखिरकार सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया। रिजल्ट सभी रीजनल वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं। कुछ क्षेत्रीय वेबसाइट पर रिजल्ट थोड़ी देर बाद नजर आएंगे।

RRB Railway Group D Result 2019 LIVE Updates: Check Here

यहां देखें आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स के लिंक: बता दें कि आरआरबी ने पिछले साल ग्रुप डी के 62,907 पदों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। ये परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली थीं। हालांकि इन पदों के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन करवाया था। लेकिन 1.17 करोड़ उम्मीदवार ही  परीक्षा देने पहुंचे थे। रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की भी घोषणा होगी। इसके बाद पीईटी, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।