RRB Group D PET Result: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए उम्‍मीदवारों के इंतजार को खत्‍म करते हुए कुछ आरआरसी ने शारिरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये हैं। वे उम्‍मीदवार जो रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए शारिरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने ज़ोन की रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अपना शारिरिक परीक्षा परिणाम जांच स‍कते हैं। जो उम्‍मीदवार शारिरिक परीक्षा में सफल होंगे उन्‍हें अब रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्‍तावेज सत्‍यापन के बाद ही उम्‍मीदवारों का चयन किया जा सकेगा।

आरआरबी ग्रुप डी शारिरिक दक्षता परीक्षा इसी माह आयोजित की गई थी और बोर्ड ने ज्‍यादा समय न लेते हुए आज आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। छात्रों को यह बता दें कि केवल कुछ ही आरआरसी ने अभी परीक्षा परिणाम जारी किया है। बाकी आरआरसी जल्‍द ही परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेंगे।

इन आरआरसी ने घोषित किया है परीक्षा परिणाम
RRC Chennai
RRC Mumbai (CR)
RRC Bhubaneswar (ECR)
South Central Railway
North Western Railway
आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है:
आरआरबी अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे, मुंबई, http://www.rrc-wr.com
आरआरबी अजमेर, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर, http://www.nwr.indianrailways.gov.in
आरआरबी इलाहाबाद, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद, http://www.rrcald.org
आरआरबी बैंगलोर, दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली, http://www.rrchubli.in
आरआरबी भोपाल, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर, http://www.wcr.indianrailways.gov.in
आरआरबी भुवनेश्वर, ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर, http://www.rrcbbs.org.in
आरआरबी बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर, http://www.secr.indianrailways.gov.in
आरआरबी चंडीगढ़, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, http://www.rrcnr.org
आरआरबी चेन्नई, दक्षिणी रेलवे, चेन्नई, http://www.rrcmas.in
आरआरबी गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर, http://www.ner.indianrailways.gov.in
आरआरबी गुवाहाटी, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, गुवाहाटी, http://www.nfr.indianrailways.gov.in
आरआरबी कोलकाता, पूर्वी रेलवे, कोलकाता, http://www.rrcer.com
आरआरबी मुंबई, मध्य रेलवे, मुंबई, http://www.rrccr.com
आरआरबी पटना, पूर्व मध्य रेलवे, पटना, http://www.rrcecr.gov.in
आरआरबी रांची, दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता, http://www.ser.indianrailways.gov.in
आरआरबी सिकंदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद, http://www.scr.indianrailways.gov.in