RRB Group D Admit Card: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ग्रुप डी रिक्रूटमेंट के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो अभ्‍यर्थी शारिरिक परीक्षा में सफल हुए थे, वे अब दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित होंगे। दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित होने के लिए उम्‍मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। अंतिम दौर या दस्तावेज़ सत्यापन 12 अप्रैल 2019 को उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) 1 और 2 के साथ साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) पास कर ली है।

कैसे डाउनलोड करें RRC RRB Group D Admit Card: उम्‍मीदवार सबसे पहले रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएँ। अब होमपेज पर दिख रहे ग्रुप डी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे। यहां अपनी डीटेल्‍स भरें और लॉग-इन करें। आपको आपका एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें तथा एक प्रिंट आउट ले लें।

RRB Group D भर्ती के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज: कक्षा 10 तथा 12 के मार्कशीट तथा प्रमाणपत्र, NCVT / SCVT प्रमाण पत्र, एससी / एसटी प्रमाण पत्र, ओबीसी-एनसीएल प्रमाण पत्र, नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, पूर्व सैनिकों का मूल निर्वहन प्रमाण पत्र, नियोक्ता कंपनी से एनओसी (NOC), ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट, जम्मू/कश्मीर का निवास प्रमाण पत्र, पति या पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र यदि लागू हो, भूतपूर्व सैनिक के लिए सर्टिफिकेट।

बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेकर सभी दस्‍तावेजों के साथ निर्धारित समय पर परीक्षा सेंटर पर उपस्थित हों।