RRB Group D Admit Card: रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने ग्रुप डी भर्ती के दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification) स्‍टेज के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन अभ्‍यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के सीबीटी 1 तथा 2 को पास कर लिया है वे अब दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। भर्ती का अंतिम दौर या दस्तावेज़ सत्यापन 12 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के परिणाम भी वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं, शारिरिक परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार ही दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

RRC RRB Group D Admit Card कैसे डाउनलोड करें: उम्‍मीदवार रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएँ और सबसे आगे दिख रहे ‘ग्रुप डी एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें। अब आप नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे। इस पेज पर अपने विवरण का उपयोग करके लॉग-इन करें। आपका एडमिट कार्ड आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www)। rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbhopal.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)। तिरुअनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड के साथ सभी जरूरी दस्‍तावेज लेकर समय पर सत्‍यापन के लिए उपस्थित हों।