RRB Group D Exam City Slip 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी सीबीटी 1 के लिए परीक्षा शहर और तारीख चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने RRB Group D Exam 2022 के लिए आवेदन किया था, वह अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एग्जाम स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB Group D Exam 2022 Date: इस तारीख को होगी परीक्षा

आरआरबी द्वारा पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा के 4 दिन पहले यानी 13 अगस्त को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से एग्जाम स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download RRB Group D CBT 1 Exam City Slip 2022

स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Click Here for Exam City Slip Link for CBT Phase-I’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करें।

स्टेप 4: अब आप आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम सिटी स्लिप 2022 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

RRB Group D Exam Pattern: ऐसे होगी परीक्षा

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।