रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख से ज्यादा पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। अभी इसकी केवल आवेदन प्रक्रिया ही पूरी हो सकी है। इसके बाद सीबीटी मतलब कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा कि एग्जाम कब होना है। सीबीटी 1 कई फेज में आयोजित किया जाएगा। एक बार सीबीटी 1 का शेड्यूल जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि पहले फेज में कितने कैंडिडेट्स का एग्जाम होना है।

RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE

UPSC: प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई कर के पाई 10वीं रैंक, उम्मीदवारों को दिए ये टिप्स

सीबीटी 1 में अलग अलग विषयों से सवाल आएंगे और यह ऑनलाइन होगा। इसलिए कैंडिडेट्स को कंप्यूटर चलाने की भी प्रैक्टिस करनी चाहिए। एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट्स का पेपर कंप्यूटर पर अपने आप स्टार्ट हो जाएगा और टाइम पूरा होने पर अपने आप सबमिट हो जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड RRB की रीजनल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE

Live Updates
08:15 (IST) 30 Sep 2021
जाने आईसीएफ भर्ती 2021 के बारे में

आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 27 सितंबर

आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अक्टूबर

आधिकारिक वेबसाइट: icf.indianrailways.gov.in

07:44 (IST) 30 Sep 2021
10वीं 12वीं में आए नंबरों के आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट

अब तक रेलवे में नौकरी पाने के लिए देश के युवाओं को लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता था लेकिन अब 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवाओं को उनके दोनो परीक्षाओं में प्राप्त अंक के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगा। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

07:08 (IST) 30 Sep 2021
बिना एग्जाम होगी रेलवे में भर्ती

इस बहाली के तहत 782 अप्रेंटिस के पदों पर बहाली की जाएगी। अप्रेंटिस के लिए सबसे खास बात यह है कि इसके लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।

06:42 (IST) 30 Sep 2021
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में करें आवेदन

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में अप्रेंटिस में भर्ती ली जा रही है। इसके लिए आवेदक संबधित संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है।