RRB ALP, technician recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख जारी करने का इंतजार कर रहे आवेदकों को के लिए खुशखबरी है। बोर्ड ने मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तीसरे शेड्यूल की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हालांकि ये शेड्यूल सिर्फ उन आवेदकों के लिए जारी किया गया है जिन्होंने आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलेट और टेक्नीशियन पद की भर्ती परीक्षा क्वालीफाई की थी। आवेदक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbald.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदकों को मेडिकल टेस्ट के लिए 24 रुपए की फीस जमा करनी होगी। वहीं मेडिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान दिया जाएगा।

रेलवे बोर्ड द्वारा लोको पायलेट और टेक्नीशियन भर्ती के लिए मेडिकल टेस्ट एंड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का तीसरा शेड्यूल 9 जुलाई को जारी किया गया था। आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए 21 जुलाई, 2019 से 8 अगस्त, 2019 तक का समय दिया गया है। उम्मीदवारों को मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉल लेटर लेकर डीवी के लिए समय पर पहुंचना होगा। दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया 21 जुलाई से दो शिफ्ट में शुरू होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से शुरू होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 1 बजे से रखा गया है।

RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date, Syllabus LIVE Updates

कैसे चेक करें लिस्ट: जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एएलपी परीक्षा को क्वालीफाई किया है, वे सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या https://rrbald.gov.in/docs/3rd%20Schedule_DV_%2021%20July%20to%2009%20to%20Sept%20%202019_%20CEN%2001%202018.pdf के लिंक को ओपन करें। अब आवेदनक अपने रोलनंबर के जरिए तीसरी लिस्ट देख सकते हैं।

आरआरबी एएलपी, तकनीशियन भर्ती 2019 में इन दस्तावेजों की जरूरत-
– 6 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
– सीबीटी 1, 2, 3, सीबीएटी और दस्तावेज सत्यापन का कॉल लेटर
– एजुकेशन सर्टिफिकेट
– वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
– जाति प्रमाण पत्र
– जन्म प्रमाण पत्र
– आरक्षण प्रमाण पत्र (अगर हो तो)

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates