Railway RRB ALP Technician 2nd stage CBT Revised Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्‍टेंट लोको पॉयलट तथा टेक्‍नीशियन के पदों पर जारी भर्ती के लिए सीबीटी 2 परीक्षा के संशोधित परिणाम जारी करने वाला है। कई छात्रों ने यह शिकायत की थी कि वेबसाइट पर जारी किये गए परीक्षा परिणाम में त्रुटियां हैं, जिसके चलते बोर्ड ने अब संशोधित परिणाम जारी करने का फैसला लिया है। रिपोर्टों के अनुसार, आरआरबी सीबीटी 2 के संशोधित परीक्षा का स्कोरकार्ड अप्रैल के अंत तक जारी करेगा। संशोधित परिणाम अगले सप्‍ताह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकता है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे संशोधित परिणाम जारी होने के बाद रेलवे की रीजनल वेबसाइटों पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पहले, आरआरबी ने अपनी अधिसूचना में उल्लेख किया था कि “24 मार्च, 2019 को स्कोरकार्ड में एक त्रुटि पाई गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सही स्कोरकार्ड देखने के लिए फिर से जांच करें।” हालांकि, बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया कि रिजल्‍ट में किस प्रकार की त्रुटि थी मगर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एक छात्र की मार्कशीट में 100 अंकों की परीक्षा के विभिन्‍न सेक्‍शंस में 109, 148, 102, 130 तथा 354 अं‍क मिले थे और यह खबर काफी वायरल हुई थी। इसी गड़बड़ी के चलते रिजल्‍ट अब दोबारा जारी किये जा रहे हैं।