RRB ALP Technician CBT 2 Revised Result: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के पद पर भर्ती के लिए आयोजित द्वितीय चरण की संशोधित परीक्षा का परिणाम 28 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसएससी की सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों के लिए योग्यता परीक्षा (एप्टीट्यूड टेस्ट) 10 मई 2019 को आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, “रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के पदों के लिए 21, 22, 23 जनवरी और 08 फरवरी को आयोजित 2nd Stage Computer Based Test (CBT) में प्रदर्शन के आधार पर जिन उम्मीदवारों का रोलनंबर लिस्ट में जारी किया गया है, वे तीन शिफ्टों में 10 मई को निर्धारित एप्टीट्यूड टेस्ट में प्रकट होने के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किये गए हैं।” ज्ञात हो कि जारी किये गए परिणाम असिस्टेंट लोको पायलट तथा तकनीशियन के पदों पर भर्ती की परीक्षा के संशोधित परिणाम हैं।
इससे पहले, आरआरबी ने उम्मीदवारों द्वारा आपत्ति दर्ज किये जाने पर परिणामों को संशोधित किया था। जो उम्मीदवार दूसरी सीबीटी परीक्षा में पास हुए हैं, वे सीबीटी 3 के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा पहले 16 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन इसे अब स्थगित कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 64,371 पद भरे जाने हैं। परीक्षा 21 जनवरी, 22, 23 और 08 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी।
rrb, rrb alp result, rrb alp cbt 2 revised result, rrb alp cbt 2 revised result 2019, rrb alp cbt 2 revised result 2019 date, rrb alp cbt 2 revised result date 2019