RPSC FDO AFDO Admit Card 2019: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission, RPSC) ने मत्स्य विकास अधिकारी(Fisheries Development Officer, FDO) और सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (Assistant Fisheries Development Officer, AFDO) भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। FDO और AFDO भर्ती 2019 विज्ञापन संख्या 03/2019-20 के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अब आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाकर अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी।

दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एफडीओ और एएफडीओ के पदों पर आवेदन मांगे थे। यहां कुल 16 रिक्तियां हैं, इनमें FDO पोस्ट पर जनरल कैटेगरी के लिए 03, एससी 01, एसटी 01 और बीसी 01 सीटें रिजर्व्ड हैं। यानी एफडीओ की कुल 06 सीटें हैं। वहीं AFDO की पोस्ट पर जनरल की 06, एससी की 01, एसटी 01 और बीसी 02 सीटें रिजर्व्ड हैं, इस पोस्ट पर कुल 10 रिक्तियां हैं।

यहां जानें महत्वपूर्ण तिथियां, 08 नवंबर को होगी भर्ती परीक्षा: आरपीएससी ने 15 जुलाई 2019 को नोटिफिकेशन जारी कर एफडीओ और एएफडीओ के पदों पर आवेदन मांगे थे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2019 थी। इन पदों की भर्ती परीक्षा 2019 के लिए 31 अक्टूबर 2019 को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। ये भर्ती परीक्षा 08 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी।

 

ऐसे डाउनलोड करें RPSC FDO AFDO Admit Card 2019: आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। होम पेज के राईट पेनल में एडमिट कार्ड के सेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां एफडीओ और एएफडीओ एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। अब नए पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर, डीओबी और कैप्चा कोड दर्ज कर Get Admit Card पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।