RPF Constable Group E result 2019: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शारीरिक माप परीक्षा (PMT), फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार जो ग्रुप ई यानी, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) क्षेत्र के लिए लिखित परीक्षा में बैठे थे, वो आधिकारिक वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर उपलब्ध सूची में अपने नाम चेक कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया गया है। अस्थायी रूप से पीएमटी, पीईटी और डीवी फरवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में होंगे है।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा। कॉल लेटर के बिना आपको पीईटी, पीएमटी के लिए नहीं उपस्थित होने दिया जाएगा।

RPF Constable Group E result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. कांस्टेबल भर्ती के लिए RPF की आधिकारिक वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर लॉग ऑन करें।

2. पृष्ठ के शीर्ष पर दिए गए PMT, PET और DV के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा

4. ग्रुप ई पर क्लिक करें, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची (पीडीएफ) खुल जाएगी।

5. कंट्रोल और एफ कुंजी का उपयोग करके सूची में अपना नाम चेक करें।

6. कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए, होमपेज पर वापस जाएं। PET, PMT और DV के लिए कॉल लेटर पर लिंक पर क्लिक करें।

7. अब ग्रुप ई लॉग-इन पेज पर क्लिक करें।

8. सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

9. अपने कॉल लेटर को चेक करें और डाउनलोड करें।

10. भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।