दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने 982 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर नर्सरी और प्राइमरी में असिस्टेंट टीचर और जूनियर इंजीनियर की भर्तियां होंगी। प्राइमरी के असिस्टेंट टीचर के लिए 637 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर के 204 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह पद शिक्षा निदेशालय और दिल्ली जल बोर्ड के तहत होंगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि यहां हम आपको इस रिक्तियों से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।
नर्सरी के असिस्टेंट टीचर के 141 पदों पर भर्तियां होंगी। यह पद शिक्षा निदेशालय के तहत भरे जाएंगे। इसमें जनरल कैटगरी के 77, ईडब्ल्यूएस के 8, एससी के 21, एसटी के 9, ओबीसी के 26 पद होंगे। इस पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष होना चाहिए। इसके साथ ही नर्सरी टीचर एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या नर्सरी में बी.एड होना चाहिए। हिंदी विषय के रूप में पास हो।
प्राइमरी के असिस्टेंट टीचर के 637 पदों पर भर्तियां होंगी। यह पद शिक्षा निदेशालय के तहत भरे जाएंगे। इसमें जनरल कैटगरी के 332, ईडब्ल्यूएस के 36, एससी के 115, एसटी के 35, ओबीसी के 119 पद होंगे। अभ्यर्थी को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए। एलिमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। सीटीईटी पास होना चाहिए। तय अंक प्रतिशत में एससी/एसटी/ ओबीसी और दिव्यांग को पांच फीसदी की छूट मिलेगी। माध्यमिक स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदी/उर्दू/पंजाबी और अंग्रेजी पास होना चाहिए।
सिविल के जूनियर इंजीनियर के 204 पद भरे जाएंगे। यह पद दिल्ली जल बोर्ड के तहत भरे जाएंगे। इसमें जनरल कैटगरी के 55, ईडब्ल्यूएस के 20, एससी के 39, एसटी के 27, ओबीसी के 63 पद होंगे। इस पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के बाद सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है।
इन सभी पदों पर वेतनमान 9300 से 34,800 रुपये निर्धारित है। ग्रेड पे 4200 रुपये होगा। इन पदों पर आवेदन 30 साल तक के युवा ही कर सकते हैं।