देश में इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं और तमाम विपक्षी पार्टियां बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार पर हमलावर हैं। हाल ही में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस ने बेरोजगारी को लेकर एक सर्वे भी किया था, जिसमें कहा गया था कि देश में बेरोजगारी दर साल 2017-18 में 45 साल के उच्च स्तर यानी 6.1 फीसदी पर पहुंच गई है। बेरोजगारी को लेकर एनएसएसओ के इस रिपोर्ट पर उस वक्त विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा भी था। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पहले से ही साफ कर दिया है कि इस साल होने वाले चुनाव में बेरोजगारी अहम मुद्दा होगा।

बहरहाल इन सब के बीच भारतीय रेलवे में नौकरियों की बहार आने वाली है। इसी साल मई महीने तक रेलवे में 2.50 लाख वैकेंसी निकलने वाली है। कुछ ही दिनों पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका ऐलान भी किया था और बताया था कि यह नियुक्तियां दो चरणों में होंगी। अब खबर यह है कि रेलवे करीब 1 लाख से ज्यादा नियुक्तियों के लिए इसी साल नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। NDTV से बातचीत करते हुए बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ‘1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जल्द जारी किया जाएगा। फिलहाल हम एम्प्लॉयमेंट न्यूज में 23 फरवरी को एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी करेंगे। जबकि डिटेल में नोटिफिकेशन जारी करने में अभी समय लगेगा क्योंकि अभी हमें हर विभाग में कितने पदों पर भर्ती होनी है, इसकी गणना करनी होगी। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण नियमों को भी लागू करना होगा।’

आपको बता दें कि रेलवे में पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। दूसरे फेज की भर्ती साल 2020 में होगी। जाहिर है बेरोजगारी के ंमुद्दे पर चौरतरफा घिरी मोदी सरकार रेलवे में होने वाली इन भर्तियों को इस साल के चुनाव में अपने पक्ष में जोर-शोर से भुनाती भी नजर आ सकती है।