रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप D और ग्रुप C में लगभग 90 हजार पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। इसी बीच लोगों के लिए एक और खुशखबरी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में 9500 पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया है। रेल मंत्री ने घोषणा की है कि जल्द ही 9500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होगी। पीयूष गोयल ने यह ऐलान लखनऊ में आयोजित एक रेलवे कार्यक्रम के दौरान किया। RPF में 9500 पदों में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। उन्होंने कहा, “रेलवे 1 लाख लोगों को नौकरी एक साथ देगी, जल्द ही रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स में भी 9,500 भर्तियां शुरु होंगी, जिसमें 50% नौकरियाँ महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।” रेल मंत्री ट्वीट कर यह जानकारी दी।

बता दें फरवरी महीने में RRB ने बड़े पैमाने पर भर्ती अधिसूचना जारी की थी। रेलवे ने ग्रुप C और ग्रुप D के 62,907 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके साथ ही असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और अन्य तकनीकी (Technician) के 26,502 पदों पर भी भर्ती होनी है। इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। बता दें आवेदन आमंत्रित करने के बाद अभी तक 1.5 करोड़ उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल-मई 2018 में होगी।

ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी रेलवे में नौकरी हासिल करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप RRB की विभिन्न वेबसाइट्स पर कर सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जान लें। अगर रजिस्टर्ड यूजर हैं तो लॉगइन करें। रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन कराएं। अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें और ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस फॉलो करें।

इन वेबसाइट्स पर करें आवेदन- अहमदाबाद (WR)- http://www.rrbahmedabad.gov.in; अजमेर (NWR)- http://www.rrbajmer.gov.in; इलाहाबाद (NCR)- http://www.rrbald.nic.in; बेंगलुरु (SWR)- http://www.rrbbnc.gov.in; भोपाल (WCR)- http://www.rrbbpl.nic.in; भुवनेश्वर (ECOR)- http://www.rrbbbs.gov.in; बिलासपुर (SECR)- http://www.rrbbilaspur.gov.in; चंडीगढ़ (NR)- http://www.rrbcdg.gov.in; चेन्नई (SR)- http://www.rrbchennai.gov.in; गोरखपुर (NER)- http://www.rrbgkp.gov.in; गुवाहाटी (NFR)- http://www.rrbguwahati.gov.in; कोलकाता (ER)- http://www.rrbkolkata.gov.in; मुंबई (CR)- http://www.rrbmumbai.gov.in; पटना (ECR)- http://www.rrbpatna.gov.in; रांची (SER)- http://www.rrbranchi.gov.in; सिकंदराबाद (SCR)- http://www.rrbsecunderabad.nic.in.