Railway Recruitment 2022: रेलवे में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SECR की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत 21 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2022 है और चयनित उम्मीदवारों को 7th सीपीसी के तहत वेतनमान मिलेगा। आवेदन शुल्क 500 रुपए है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

आवेदन करने में अभी कुछ दिन का समय बाकी है। इसलिए उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। ऐसा करने से उन्हें आखिरी समय में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लेवल 2/3 के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडीडेट के पास खेल योग्यताएं भी होनी चाहिए क्योंकि ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी। इसके अलावा लेवल 4 और लेवल 5 के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इन पदों के लिए भी आवेदक के पास निर्धारित खेल योग्यताएं होना चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन खेल उपलब्धियों और शैक्षिक योग्यता के मूल्यांकन के बाद होगा। उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा। सभी पहलुओं पर संतुष्ट होने के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।