Railway Recruitment 2021: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने अप्रेंटिस के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 782 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस (एक्स आईटीआई) के 582 पद और अप्रेंटिस (फ्रेशर) – 200 पद रिक्त हैं। अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और उम्मीदवारों को कक्षा 10 और 12 (पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित) में उनके अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

भारतीय नौसेना में नौकरी का मौका, 63 हजार तक मिलेगी सैलरी

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 26 अक्टूबर, 2021 तक 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

10वीं पास फ्रेशर कैंडिडेट्स को 6000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं 12वीं पास फ्रेशर कैंडिडेट्स को 7000 रुपए प्रतिमाह और एक्स आईटीआई कैंडिडेट्स को 7000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2021 है।

यूपीसीईटी 2021 का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक