Western Railway Recruitment 2020: पश्चिमी रेलवे (Western Railway, WR) ने पैरामेडिकल स्टाफ और और कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (GDMO / स्पेशलिस्ट) के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवरों को लिखित टेस्ट नहीं देना होगा, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स पदों की भर्ती 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 मई 2020 से शुरू हो चुकी है, आवेदन 24 मई 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे। यह भर्ती देश में फैले कोरोनावायरस COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए निकाली गई है। यह भर्ती अभियान जगजीवन राम रेलवे अस्पताल, मुंबई के आइसोलेशन वार्ड में कुल 177 खाली पदों की भर्ती के लिए चलाया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 18 मई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि -24 मई 2020
साक्षात्कार तिथि – 26 मई 2020
पश्चिमी रेलवे (Western Railway, WR) में रिक्तियों का विवरण
हाउस कीपिंग असिस्टेंट – 90 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट – 65 पद
सीएमपी जीडीएमओ – 9 पद
सीएमपी विशेषज्ञ ओब्स्ट एंड ज्ञाने / इंटेंसिविस्ट / फिजिशियन / एनेस्थेटिस्ट / रेडियोलॉजिस्ट – 11 पद
शैक्षिक योग्यता:
हाउस कीपिंग असिस्टेंट – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रेनल रिप्लेसमेंट / हेमोडायलिसिस तकनीशियन – हेमोडायलिसिस में B.Sc के साथ डिप्लोमा या एक प्रतिष्ठित संस्थान में हेमोडायलिसिस कार्य में दो साल की ट्रेनिंग या अनुभव।
हॉस्पिटल अटेंडेंट – अस्पताल में काम करने के अनुभव के साथ 10वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीएमपी जीडीएमओ – MBBS (एमसीआई मान्यता प्राप्त) के साथ साथ MCI/MMC से रजिस्ट्रर्ड होना जरूरी है।
सीएमपी विशेषज्ञ ओब्स्ट एंड गाइने / इंटेंसिविस्ट / फिजिशियन / एनेस्थेटिस्ट / रेडियोलॉजिस्ट – एमसीआई मान्यता प्राप्त और MCI/MMC से रजिस्ट्रर्ड एमबीबीएस और पीजी डिग्री / विशेषता संबंधित डिप्लोमा होना चाहिए चाहिए।
कितनी उम्र वाले उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई?
हाउस कीपिंग असिस्टेंट – 18-33 वर्ष
रेनल रिप्लेसमेंट / हेमोडायलिसिस तकनीशियन – 20-33 वर्ष
अस्पताल के परिचारक – 18-33 वर्ष
सीएमपी जीडीएमओ – 53 वर्ष
सीएमपी विशेषज्ञ – 53 वर्ष
कितना मिलेगा वेतन?
हाउस कीपिंग असिस्टेंट – 18,000 रुपये के साथ स्वीकार्य भत्ते।
रेनल रिप्लेसमेंट / हेमोडायलिसिस तकनीशियन – 35,400 रुपये के साथ स्वीकार्य भत्ते।
अस्पताल के परिचारक – 18,000 रुपये के साथ स्वीकार्य भत्ते।
सीएमपी जीडीएमओ – 75,000 रुपये
सीएमपी विशेषज्ञ – 95,000 रुपये