Railway RRB Recruitment 2018: भारतीय रेल के वेस्टर्न रेलवे जोन ने कई भर्तियां निकाली हैं। खास बात इन पदों के लिए 10वीं पास लोग भी आवेदन कर सकेंगे। 21 पदों पर भर्तियां खेल (स्पोर्ट्स) कोटा के अंतर्गत निकाली गई हैं। भर्ती की आवेदन प्रक्रिया सोमवार (15 अक्टूबर) से आरंभ होगी। अभ्यर्थी यह काम 15 नवंबर तक कर सकेंगे। ऐसे में आप भी भारतीय रेल के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।

ताजा वैकेंसियों के अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है, जिसके लिए 17 अक्टूबर को परीक्षा होगी। एग्जाम से जुड़ी जानकारी जारी की जा चुकी है। आरआरबी की वेबसाइट्स पर जाकर इसे चेक किया जा सकता है। अभ्यर्थी इसके अलावा 17 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड भी वहां से निकाल सकते हैं।

अभ्यर्थियों की भर्ती हैंडबॉल, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और हॉकी सरीखे खेलों के अंतर्गत होगी। 21 पदों पर निकली वैकेंसियों के लिए न्यूनतम योग्यता के तौर पर अभ्यर्थियों का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए।

इन सभी पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा। वहीं, न्यूनतम तनख्वाह 19 हजार 900 रुपए से लेकर अधिकतम 92 हजार 300 रुपए प्रति माह होगी। अगर आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इन भर्तियों से जुड़ा आवेदन फॉर्म भरकर इस पते (वेस्टर्न रेलवे, पार्सल डिपो, अलीभाई प्रेमजी रोड, ग्रांट रोड (ईस्ट), मुंबई- 400007) पर भेजें।