Railway Protection Force (RPF) ने Constable भर्ती परीक्षा की जरूरी डिटेल्स जारी की हैं। RPF ने Constables (Male/Female) Exam के उम्मीदवारों का स्क्रूटनी स्टेटस और रोल नंबर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Railway Protection Force की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। चलिए सबसे पहले जानते हैं रोल नंबर चेक करने का तरीका। Railway Protection Force की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर से “Scrutiny Status & Roll Number” लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना ग्रुप सिलेक्ट करें। अब नए वेबपेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड सबमिट करें। ये डिटेल्स सबमिट कर लॉगइन करते ही आप अपना स्टेटस जान सकेंगे।

Railway Protection Force में 8619 Constable पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती परीक्षा 19 दिसबंर को होगी। आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2018 से 30 जून 2018 तक चली थी। वहीं ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई थी। डिटेल्स करेक्शन/फाइनल सबमिशन के लिए उम्मीदवारों को 13 से 16 जुलाई तक का समय मिला था। बता दें Railway Protection Force में सब-इंस्पेक्टर (महिला/पुरुष) के 1120 और कॉन्स्टेबल के 8619 पदों पर भर्ती होनी है। पुरुष कॉन्स्टेबल के 4403 और महिला कॉन्स्टेबल के 4216 पदों पर भर्ती होनी है। कॉन्स्टेबल का वेतनमान 21700 रुपये (लेवल 3 ऑफ 7th CPC पे-मेट्रिक्स) होगा। इसके साथ ही 2000 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा।

सब-इंस्पेक्टर के 1120 पदों में से सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के 819 और सब-इंस्पेक्टर (महिला) के 301 पदों पर भर्ती होगी। सब-इंस्पेक्टर का वेतनमान 35400 रुपये (लेवल 6 ऑफ 7th CPC पे-मेट्रिक्स) होगा। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिश्येंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मैनेजमेंट टेस्ट (PMT), ट्रेड टेस्ट (सिर्फ ड्राइवर्स/बैंड/Ancillary Staff/ के लिए) और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद होगा।