ट्विटर पर #RailwayNewBhartiDo ट्रेंड कर रहा है। बेरोजगार युवाओं के सब्र का बांध टूट गया है। वे नौकरी की तलाश में भटक-भटक कर तंग आ चुके हैं। उन्हें अपनी आजीविका चलाने और परिवार की देखभाल करने के लिए नौकरी चाहिए। असल में रेलवे हमेशा से रोजगार का एक बेहतरीन साधन रहा है मगर पिछले 4-5 सालों में यहां कुछ खास नौकरियां नहीं निकली हैं।
युवा कबसे यह आस लगाए बैठे हैं कि रेलवे भर्तियां निकालेगा और हमें नौकरी मिलेगी मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। आखिरकार युवाओं ने भारतीय रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि आखिर क्यों नौकरियों का पद खाली रहते हुए भी रेलवे नियुक्तियों की मांग नहीं कर रहा है। आखिर हमें कितने साल और इंतजार करना पड़ेगा। पहले कोविड का बहाना था मगर अब ऐसी कौन सी बाधा है जो रेलवे भर्ती नहीं कर रहा है।
करीब दो लाख से अधिक युवाओं ने किया ट्वीट-
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं ने ट्विटर पर रेलवे के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। वे हैशटैग #RailwayNewBhartiDo के साथ रेलवे के खिलाफ ट्विट कर रहे हैं। तभी तो सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे ट्रेंड कर रहा है। वे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नौकरी की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि लगभग दो लाख से अधिक युवाओं ने रोजगार की मांग की है। यह संख्या समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। बेरोजगार युवा चाहते हैं कि लंबे से समय अटकी पड़ी रेलवे भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इससे पहले दिसंबर 2022 में भी युवाओं ने इसी तरह का कैंपेन चलाकर नौकरी की मांग की थी पर प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा।
साल 2019 में आखिरी वैकेंसी-
युवाओं का कहना है कि आप हमेशा 2018 की पुरानी वैकेंसी के बारे में ही क्यों बताते हैं? नई वैकेंसी के बारे में बताएं? असल में रेलवे में इससे पहले 2018 औऱ 2019 में भर्ती की गई थी। इसके बाद करीब 4 सालों से रेलवे ने कोई भर्ती नहीं की है। जबकि रेलवे में करीब 3 लाख से अधिक पद खाली हैं। युवाओं ने पूछा है कि क्या इसके पीछे का कारण प्राइवेटाइजेशन है? असल में रेलवे ने आखरी बार 2019 में RRB NTPC के 35,277 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। युवाओं का कहना है कि इसके बाद रलवे कोई आवेदन नहीं मांगे हैं।
RailwayNewBhartiDo के साथ युवाओं ने की ये मांग
- रेलवे की सारी पुरानी भर्ती क्लीयर करो
- रलवे में नई भर्ती दो
- रेलने का कंप्लीट एग्जाम कैलेंडर जारी करो
- आरआरबी की वेटिंग लिस्ट जारी करो
- कोरोना के कारण आयुसीमा में 3 साल की छूट दो