PPSC Junior Auditor Recruitment 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने वित्त विभाग में ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ‌अभ्यर्थी PPSC Group B Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर 12 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ‌हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 तय की गई है।

PPSC Junior Auditor Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर ऑडिटर के 75 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में 480 अंकों के 120 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

PPSC Junior Auditor Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन

पंजाब वित्त विभाग में ग्रुप बी पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Com या M.Com की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जूनियर ऑडिटर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

PPSC Junior Auditor Salary: इतना मिलेगा वेतन

जूनियर ऑडिटर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 35400 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ppsc.gov.in पर 12 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।