Police Recruitment 2021: पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। ओडिशा पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या 144 है।

आवेदन करने के लिए ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2022 है।

ओडिशा पुलिस की इस भर्ती के लिए टेक्निकल फील्ड के युवा आवेदन कर सकते हैं। बीटेक कर चुके युवा नोटिफिकेशन में मांगी गई योग्यता पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

कैंडीडेट्स का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा। ये परीक्षा फरवरी में होगी। रिक्त पदों में से 24 पद एससी के लिए, 39 पद एसटी के लिए और 81 पर अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया में ट्रांसजेंडर भी शामिल हो सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 पर आधारित होगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।